साइबर क्राइम : हेकर्स ने लगाई सुरक्षा में सेंध, 9000 से अधिक खातों के यूजरनेम और पासवर्ड हुए हैक

बढती तकनिकी सुविधाओं के साथ ही इस तकनिकी का इस्तेमाल अपराध में भी होने लगा हैं। हेकर्स द्वारा साइबर अटैक कर सेंध लगाई जा रही हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला कनाडा में जहां हेकर्स ने 9000 से अधिक खातों के यूजरनेम और पासवर्ड हैक कर लिए। जरूरी बात तो यह है कि ये अकाउंट ऑनलाइन सरकारी सेवाओं से जुड़े थे। कनाडा सचिवालय के ट्रेजरी बोर्ड ने बताया कि हैकिंग के बाद जीसीकी सर्विस को टारगेट किया, जिसका 30 संघीय विभागों और कनाडा के राजस्व एजेंसी अकाउंट्स द्वारा इस्तेमाल होता था।

अधिकारियों के मुताबिक, हैकर्स ने 9,041 जीसीकी खाता धारक के पासवर्ड और यूजरनेम सरकारी सेवाओं तक पहुंचने और इस्तेमाल के लिए उपयोग किए थे। जिससे हैकर्स कई संवेदनशील जानकारियों तक पहुंच सकते थे। हालांकि, अब सभी हैक किए गए खातों को कैंसल कर दिया गया है।

अधिकारियों का कहना है कि लगभग 5,500 कनाडा रेवेन्यू एजेंसी अकाउंट्स को साइबर अटैक में निशाना बनाया गया है। हालांकि, टैक्सपेयर्स की जानकारी की सुरक्षा के लिए इन खातों के एक्सेस को रद्द कर दिया गया है।

हालांकि, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि हैकिंग के दौरान किसी प्रकार की गोपनीयता के उल्लंघन और खातों से जुड़ी अन्य जानकारी हासिल की गई हैं या नहीं। फिलहाल इस मामले में पड़ताल की जा रही है।