गुरुग्राम / शहर से गायब हुए 270 कोरोना संक्रमित मरीज, प्रशासन के उड़े होश

गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीजों का लापता होना लगातार जारी है। गुरुग्राम में बीते 24 जून को 200 संक्रमित मरीजों के लापता होने की जानकारी सामने आई थी, लेकिन अब ये संख्या 270 तक पहुंच गई है। सिटी के 5 निजी लैब को काम में लापरवाही बरतने का नोटिस जारी किया गया था। लेकिन इसके बावजूद गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीजों का लापता होने का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। अभी तक गुरुग्राम में 270 मरीज लापता हो चुके हैं।

वहीं, इस मामले में जिला के चीफ मेडिकल अधिकारी वीरेंद्र यादव का कहना है कि लापता संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 200 के पार हो चला है और ऐसे तमाम लापता संक्रमित मरीजों की लिस्ट गुरुग्राम पुलिस को सौंपी गई है। संक्रमित मरीजों की सीडीआर के आधार पर इन्हें ढूंढा जा रहा है। चीफ मेडिकल अधिकारी का कहना है कि बहुत से संक्रमित मरीजों ने अपने नंबर बंद कर दिए हैं या फिर आरोग्य सेतु ऐप को अनइंस्टॉल कर दिया है जिसके बाद विभाग को ऐसे तमाम लोगों को तलाशने में चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। अब ऐसे 270 संक्रमित मरीजों की लिस्ट गुरुग्राम पुलिस को सौंपी गई है। जल्द ही इन सभी के बारे में पता लग जाएगा। साथ ही इस बात की जांच होगी कि यह लापरवाही विभागीय है या फिर संक्रमित मरीजों की।

गुरुग्राम में कोरोना के ताजा आंकड़ों की बात करें तो 9 जुलाई जिले में कुल 6 हजार 467 मामले हैं, जिनमें से 5 हजार 378 मरीज ठीक हो चुके हैं। 103 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 986 मामले अब भी सक्रिय हैं। वहीं 22 मरीज गंभीर हालत में उपाचाराधीन हैं, जिनमें से 11 ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 11 ही मरीज वेंटीलेटर पर हैं।