जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, पत्थरबाजी का फायदा उठा भागे आतंकी, 1 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सेना के जवानों और आतंकियों के बीच शुक्रवार देर रात लगभग डेढ़ बजे मुठभेड़ शुरू हुई। आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने टाकिया वागुम गांव में घेरेबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षाबलों से जुड़े सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स, राज्य पुलिस के विशेष ऑपरेशन्स समूह और केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल सहित सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के बाद पुलवामा के वागम गांव को चारों ओर से घेर लिया।

सुरक्षाबलों ने जैसे ही क्षेत्र को चारों ओर से घेरा, वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों ओर से भारी फायरिंग की गई। वहीं इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया है। शहीद जवान की पहचान 182 बटालियन सीआरपीएफ के मनदीप कुमार के रूप में हुई है।

इस दौरान सुरक्षाबलों में पत्थरबाजी का फायदा उठाकर आतंकी भागने में कामयाब रहे। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया।

प्रशासन ने किसी भी तरह की अफवाह को रोकने से फैलने के लिए पुलवामा में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई। इसके साथ ही, बारामूला और बनिहाल के बीच रेल सेवाएं भी रोक दी गई।