राहुल गांधी का 11वां सवाल : प्रधानमंत्री के भाषणों में 'विकास' कहां है ?

कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके भाषणों से 'विकास' का मुद्दा गायब है। राहुल ने शनिवार को गुजरात में पहले चरण के मतदान के दिन पूछा, "इस बार प्रधानमंत्री के भाषणों से विकास गायब है। इसका कारण क्या है।"

उन्होंने कहा, "गुजरात में भाजपा सरकार बीते 22 वर्षो से सत्ता में है। पहले चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार की समाप्ति तक भाजपा ने कोई घोषणापत्र जारी नहीं किया? "

राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनके किसी भी प्रश्न का जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा, "मैंने उनसे गुजरात रिपोर्ट कार्ड के संबंध में दस प्रश्न पूछे थे, जिसका उन्होंने जवाब नहीं दिया।"

राहुल ने कहा, "मतदाताओं की भागीदारी लोकतंत्र की आत्मा है। मैं पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं का स्वागत करता हूं। मैं गुजरात के लोगों से भारी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाने की अपील करता हूं।"

गुजरात विधानसभा के पहले चरण के तहत मतदान प्रक्रिया शनिवार सुबह शुरू हो गई। पहले चरण में कच्छ, सौराष्ट्र और दक्षिणी क्षेत्रों के 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान सुबह आठ बजे शुरू हो गया। पहले चरण के चुनाव के दौरान शनिवार को 24,689 मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी जा सकती हैं। चुनाव के पहले चरण के दौरान शनिवार दोपहर तक 30 फीसदी से अधिक मतदान हुआ।

दूसरे चरण का चुनाव 14 दिसंबर को होगा। मतगणना 18 दिसंबर को होगी।