स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की साफ-सफाई बड़ी चुनौती, प्रतिमा के दोनों पैरों में बन रहे 2.1 मीटर ऊंचे दरवाजे

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue Of Unity) को खुले एक साल बीत चुके है अब इसकी साफ-सफाई का काम शुरू किया गया है। प्रतिमा की ऊंचाई अधिक होने के कारण इसके बाहरी हिस्से की साफ-सफाई करना कर्मचारियों के लिए एक चुनौती बन गया है। इसलिए क्रेन समेत कई आधुनिक तकनीकों का सहारा लिया जा रहा है। इस क्रम में 11 स्थानों पर प्रतिमा की प्लेटों को खोला जाएगा।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा है। सुरक्षा के लिए प्रतिमा के पैर के हिस्से में गेट बनाने का काम भी शुरू हुआ है। स्टेच्यू के दोनों पैरों की प्लेट को काट कर 2.1 मीटर ऊंचे और 1.8 मीटर चौड़ाई के दो दरवाजे बनाने का काम भी शुरू किया गया है। इनमें से एक दरवाजे में लिफ्ट और दूसरे में सीढ़ियों की सहूलियत है। इन दरवाजों का प्रयोग दर्शन के लिए किया जा सकेगा।

मूल डिजाइन में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा

नर्मदा बांध के मुख्य इंजीनियर पीसी व्यास ने बताया कि मूल डिजाइन में किसी भी तरह का नया बदलाव नहीं किया जा रहा है। डिजाइन के हिसाब से ही प्लेट खोल कर पानी समेत जरूरी चीजों से साफ-सफाई की जा रही है। व्यूइंग गैलरी तक पहुंचने के लिए प्रवासियों के लिए 2 लिफ्ट हैं।

आपातकाल के लिए अलग से दरवाजा भी है। आग जैसी घटना से निपटने के लिए ऑटोमैटिक स्प्रिंकलर सिस्टम भी लगा हुआ है।