धौलपुर : लॉकडाउन से पहले लोग कर रहे तैयारी! ये राशन नहीं तंबाकू के लिए लगी हैं लंबी लाइन

राजस्थान की गहलोत सरकार ने सख्ती बरतते हुए 10 मई से 24 मई तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा की हैं जिसमें सख्ती बरती जानी हैं। ऐसे में लोग अपने घरों में राशन की व्यवस्था करने में लगे हुए हैं। लेकिन इसके उलट गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए धौलपुर के सैंपऊ के बाजार में शुक्रवार को एक हैरान करने वाला नजारा देखने को मिला जहां राशन नहीं बल्कि तंबाकू के लिए लंबी कतार देखने को मिली हैं। न सोशल डिस्टेंसिंग थी और न किसी प्रकार की गाइडलाइन की पालना। बस तंबाकू-गुटखा मिल जाए। दुकान बंद होने से पहले की कवायद में कई बार की धक्का-मुक्की भी कोरोना को आमंत्रित करती रही।

एक लंबी कतार और आपाधापी। यह भीड़ तंबाकू वाले की दुकान के बाहर थी। दुकान के दोनों हिस्सों पर भीड़ कोरोना के फैलाव को आमंत्रित कर रही थी। न पुलिस थी न कोई नियम-कायदे। सब ताक पर रख दिए गए थे। मास्क से कोरोना से बचने की झूठ इन्हें कोरोना से बचा सकती है, यही सोच कर वे सोशल डिस्टेंसिंग भूल चुके थे। शराब की तरह तंबाकू की लत वाले ये लोग, संक्रमण फैलाने के दोषी साबित हो सकते हैं।