GST काउंसिल की अहम बैठक आज, शुगर सेक्टर को लेकर आ सकता है बड़ा फैसला

जीएसटी परिषद की 27 वीं बैठक आज होगी। बैठक में अन्य बातों के अलावा सरलीकृत कर रिटर्न फार्म पेश किये जाने पर विचार किया जाएगा। साथ ही जीएसटी नेटवर्क को सरकारी कंपनी में तब्दील करने के प्रस्ताव पर फैसला किया जा सकता है। वही यह भी माना जा रहा है कि इस बैठक में शुगर सेक्टर को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है। सीएनबीसी-आवाज़ को सूत्रों के हवाले से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक जीएसटी काउंसिल की बैठक में चीनी पर सेस नहीं लगेगा।

केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली की अध्यक्षता में परिषद की बैठक वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये होगी। परिषद में राज्यों के वित्त मंत्री शामिल हैं। यह बैठक ऐसे समय हो रही जब माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह अप्रैल में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक पहुंच गया। यह एक रिकार्ड है। सरकार का कुल जीएसटी संग्रह पिछले महीने 1.03 लाख करोड़ रुपये रहा। पिछले साल एक जुलाई से लागू जीएसटी संग्रह पूरे वित्त वर्ष 2017-18 में 7.41 लाख करोड़ रुपये रहा। अधिकारियों ने कहा कि रिटर्न को सरल बनाने का मामला एजेंडे में ऊपर है।

सुशील मोदी की अगुवाई वाला मंत्रियों के समूह ने चर्चा के लिये नये रिटर्न फार्म के तीन माडल रखा है। इसके अलावा जीएसटीएन प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी।

नहीं है इन प्रोडक्ट्स पर टैक्स घटाने का प्रस्ताव


सूत्रों के मुताबिक सीमेंट, पेंट, होम अप्लायंसेज पर टैक्स घटाने का प्रस्ताव नहीं है। कई राज्य डिजिटल ट्रांजैक्शन के एवज में टैक्स छूट के पक्ष में नहीं हैं। कुछ राज्यों ने राजस्व के नुकसान का हवाला दिया है। हालांकि अंतिम फैसला जीएसटी काउंसिल लेगी, काउंसिल का अधिकारियों की राय से सहमत होना जरूरी नहीं है।