GST: नवंबर में सरकारी खाते में आए 1.31 लाख करोड़, अब तक का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा

सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर (GST) के आंकड़े बुधवार को जारी किए। सरकार के मुताबिक 2021 नवंबर में GST से 1,31,526 करोड़ रु. की आय हुई है। GST की यह राशि दूसरी सबसे बड़ी राशि है। इससे पहले रिकॉर्ड स्तर पर अप्रैल महीने में सरकार को GST से 1.41 लाख करोड़ रु। की कमाई हुई थी। अप्रैल के बाद नवंबर में दूसरे रिकॉर्ड स्तर पर 1.31 करोड़ रु। से भी ज्यादा की आय प्राप्त हुई है। हालांकि, नवंबर का कलेक्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स का अनुमान था कि नवंबर में GST कलेक्शन अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकता है।

टैक्स कलेक्शन में CGST का हिस्सा 23,978 करोड़ रुपए रहा। IGST का हिस्सा 66,815 करोड़ और राज्यों का हिस्सा यानी SGST 31,127 करोड़ रुपए रहा। IGST में 32,165 करोड़ रुपए आयात (इंपोर्ट) का रहा, जबकि 9,607 करोड़ रुपए सेस के रूप में रहा। इस साल नवंबर में टैक्स कलेक्शन पिछले साल नवंबर में 1.04 लाख करोड़ रुपए की तुलना में 25% ज्यादा रहा। जबकि 2019-20 के नवंबर की तुलना में यह 27% ज्यादा रहा।

सरकार का कहना है कि हाल में सरकार ने कई नीतियों और प्रशासकीय क्रियाकलापों में बदलाव किया है या नई नीतियां जारी की गई हैं जिससे जीएसटी कलेक्शन में फायदा मिल रहा है। पिछले एक साल के अंदर सरकार ने जीएसटी से जुड़े कई अहम कदम उठाए हैं। इन कदमों में सिस्टम कैपेसिटी में बढ़ोतरी, रिटर्न की अंतिम तारीख निकलने के बाद के नियमों में सुधार, रिटर्न का ऑटो पॉपुलेशन, ई-वे बिल की ब्लॉकिंग और नॉन-फाइलर्स के लिए इनपुट टैक्स क्रेडिट का नया नियम शामिल हैं। वित्त मंत्रालय के मुताबिक इन नए कदमों से पिछले कुछ महीने में रिटर्न फाइलिंग में सुधार देखा जा रहा है