कोटा : पकड़ा गया ट्रेफिक में झपट्टा मार मोबाइल चुराने वाला, बरामद हुए 20 लाख के फोन

कोटा जीआरपी को बड़ी कामयाबी मिली हैं जिसमें उनके हत्थे एक झपट्टा मार पकड़ा गया हैं जो ट्रेफिक में मोबाइल चुरा लेता था। पुलिस ने उस चोर के पास से 20 लाख के चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं। आरोपी की पहचान 28 वर्षीय दानिश मंसूरी के रूप में हुई हैं जो कि मकबरा डिग्गी मस्जिद वाली गली मेरठ उत्तर प्रदेश का निवासी है। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी भीड़भाड़ व ट्रेफिक में झपट्टा मारकर मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देता था। आरोपी चोरी के मोबाइल बेचने की फिराक में दिल्ली से मुंबई जा रहा था। कोरोना के कारण मुम्बई में लॉक डाउन होने की वजह से उसने अपना इरादा बदल दिया और कोटा स्टेशन पर उतर गया। वो वापस दिल्ली जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था कोटा में गश्त के दौरान जीआरपी ने उसे दबोच लिया।

थानाधिकारी जीआरपी रमेश चंद ने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक योगेश कुमार, प्रकाश चंद्र अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन पर गश्त चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान प्लेटफार्म नंबर 2 पर एक युवक बैग हाथ मे लिए हुए खड़ा था। उसकी हरकतें संदिग्ध लगी। उसने पूछताछ में अपना नाम दानिश मंसूरी निवासी मेरठ यूपी का होना बताया। जब उसके बैग की तलाशी ली, तो उसमें महंगे ब्रांड के 43 एंड्राइड मोबाइल फोन मिले। जिनमें 13 आईफोन थे। जब्त किए चोरी के मोबाइल 40 हजार से 1 लाख ऊपर की कीमत वाले है। पूछताछ में दानिश ने देहरादून, मेरठसिटी, पानीपत, दिल्ली व अन्य स्थानों से मोबाइल चोरी करने की बात कबूली।