ग्रेटर नोएडा : कोरोना वायरस की आशंका में चीनी नागरिक ने खुद को किया फ्लैट में बंद

चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) ने भारत में भी पैर पसारना शुरू कर दिया है। अब तक भारत में 29 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि कोरोना वायरस को लेकर सरकार अलर्ट है। एयरपोर्ट पर मुसाफिरों की स्क्रीनिंग की जा रही है और लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरुक किया जा रहा है। इन सबके बावजूद हिंदुस्तान के कई शहरों में हर रोज कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि हो रही है। वहीं, दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में चीनी नागरिक ने कोरोना वायरस की चपेट में आने की आशंका पर खुद को फ्लैट में बंद कर लिया। इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी गई, लेकिन कई घंटे बाद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां नहीं पहुंची। इस खबर के सामने आते ही सोसाइटी के लोग भी जमा हो गए। बताया जा रहा है कि यह चीनी नागरिक ओप्पो कंपनी का अधिकारी है। यह मामला ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना इलाके का है।

गुरुग्राम में कोरोना वायरस से पेटीएम का कर्मचारी संक्रमित

गुरुग्राम में पेटीएम के एक कर्मचारी को जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। फिलहाक वो दिल्ली के सफजदरजंग अस्पताल में भर्ती है। इस बीच कंपनी ने एक बयान में कहा कि संक्रमित कर्मचारी हाल ही में इटली से छुट्टियां बिता कर भारत लौटा था। पेटीएम ने अपने सभी कर्मचारियों को अगले कुछ दिनों के लिए घर से काम करने की सलाह दी है, जबकि कंपनी की गुरुग्राम इकाई की सफाई की जा रही है।

बता दे, केंद्र और दिल्ली सरकार ने इस वायरस से सामना करने के लिए बड़ी तैयारी की है। दिल्ली में 25 अस्पतालों में आइसोलेशन वॉर्ड तैयार कराया गया गै। जिनमें 19 सरकारी अस्पताल हैं और 6 गैर सरकारी अस्पताल हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस नए वायरस से निपटने की तैयारियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आम लोग हों या खास किसी को डरने की जरूरत नहीं है। मंगलवार को दिल्ली के सस्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी बताया था कि करीब 3.5 लाख एन 95 मास्क उपलब्ध हैं, यही नहीं कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज करने वाले स्टाफ के लिए 8000 सेपेरेशन किट भी तैयार हैं।

इसके साथ ही रैपिड एक्शन टास फोर्स भी बनाई गई है। अलग-अलग एयरपोर्ट पर लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। अब भारत आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय विमानों के यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी, जबकि अभी तक सिर्फ 14 देशों से आए मुसाफिरों की जांच होती थी।

भारत में कहां-कहां कोरोना वायरस के मामले आए सामने

देश के स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस से ग्रसित कुल 29 मरीज कन्फर्म हो चुके हैं, जिनमें से केरल के 3 मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज पूरा हो चुका है। बाकी 25 मरीजों में से 16 इटली के नागरिक हैं, जो बतौर टूरिस्ट भारत आए हैं। एक मरीज इटली के इन सैलानियों का ड्राइवर है, जो भारत का है। इसके अलावा एक मरीज दिल्ली का है, जिसके संपर्क में आने से उसके ही 6 रिश्तेदार भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जबकि आखिरी एक मरीज तेलंगाना का है।