अहमदाबाद / 15 मई तक बंद रहेंगी सभी किराना-सब्जी की दुकानें

गुजरात में संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। आज यहां 398 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही यहां कुल संक्रमित मामले 8195 तक पहुंच गए है। वहीं आज राज्य में इस वायरस से 21 लोगों की मौत हो गई है। गुजरात के अहमदाबाद में आज 278 नए मामले सामने आए। यहां 5818 संक्रमित मामले है। इस वायरस से शहर में 381 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब अहमदाबाद में वायरस के 334 सुपर स्प्रेडर का पता चला है। इसलिए प्रशासन ने शहर में 15 मई तक सभी किराना और सब्जी दुकानें बंद करा दीं। सुपर स्प्रेडर कोरोना के कैरियर हैं, जिनसे बड़े पैमाने पर संक्रमण फैलने का खतरा है।

बता दे, देश में आज कोरोना संक्रमितों की संख्या 67 हजार 161 हो गई है। रविवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 4296 नए मरीज सामने आए। महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 1943 मरीज बढ़े हैं। यहां संक्रमितों की संख्या 22 हजार के पार हो गई। वहीं, तमिलनाडु में 669 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। अब तमिलनाडु 7204 मरीजों के साथ दिल्ली को पीछे छोड़कर तीसरा सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य हो गया है। गुजरात में 398 संक्रमित मिले हैं। यह राज्य मरीजों के मामले में तीसरे स्थान पर है। इसके अलावा दिल्ली में 381, मध्यप्रदेश में 157, राजस्थान में 106, प. बंगाल में 153, पंजाब में 61, बिहार में 62 पॉजिटिव मिले।