जल्द आपकी जेब में खनकेगा 20 रुपये का सिक्का, जानें क्या है इसकी खूबियां

बुधवार को सरकार ने 20 रुपये के सिक्के जारी करने की घोषणा की। इन सिक्कों को लेकर वित्त मंत्रालय ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। 20 रुपये के सिक्के का आकार 27 एमएम होगा। सिक्के के आगे वाले भाग पर अशोक स्तम्भ का सिंह होगा, जिसके नीचे 'सत्यमेव जयते' लिखा होगा। सिक्के में बायीं ओर हिंदी में 'भारत' और दायीं ओर अंग्रेजी में 'INDIA' शब्द लिखा होगा। सिक्के की आउटर रिंग 65 फीसदी कॉपर, 15 फीसदी जिंक और 20 फीसदी निकल होगा जबकि अंदर की डिस्क में 75 फीसदी कॉपर, 20 फीसदी जिंक और 5 फीसदी निकल होगा। सिक्के के अगले भाग पर अंतरराष्ट्रीय अंकों में अंकित मुल्य 20 होगा। सिक्के पर रुपये का प्रतीक भी बना होगा। देश की कृषि प्रधानता को दिखाने वाले अनाज का भी डिजाइन इस पर बनाया जाएगा। सिक्के पर हिंदी और अंग्रेजी में बीस रुपये लिखा होगा। हालांकि अभी तक इसका मानक वजन कितना होगा पता नहीं चल पाया है।

10 साल बाद जारी होगा सिक्का

10 साल पहले मार्च 2009 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 10 रुपये का सिक्का जारी किया था। तब से 13 बार सिक्कों की डिजाइन बदली है, जिससे जनता के बीच अक्सर भ्रम फैलता है। जनता की शिकायत रहती है कि कुछ दुकानदार कभी-कभी 10 रुपये के सिक्के को जाली समझकर लेने से इन्कार कर देते हैं।

बता दे, मोदी सरकार में 2016 में जहां 500 और 1000 रुपये के नोट अचानक बंद किए गए थे, वहीं 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए गए थे। इन नए नोटों को जारी करने के बाद अब तक 10 रुपये, 50 रुपये 100 रुपये और 200 रुपये के नए नोट जारी किए जा चुके हैं। 200 रुपये और 2000 रुपये के नोट पहली बार चलन में लाए गए हैं। इस कड़ी में 20 रुपये के सिक्के भी पहली बार जारी किए जा रहे हैं।

पिछले साल RBI ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें 14 प्रकार के सिक्कों की वैधता यानी लीगल टेंडर जारी रहने की बात कही गई थी। करेंसी नोट की तुलना में सिक्कों की लाइफ ज्यादा होती है और लंबी अवधि तक ये चलन में बने रहते हैं।