बीकानेर : वाट्सएप पर आ रहे फर्जी मैसेज से सावधान रहें बेरोजगार, की जा रही बेवकूफ बनाने की कोशिश

आजकल का समय सोशल मीडिया का समय हैं जहां कोई भी खबर आग की तरह फैलती हैं। इसी के साथ ही कई खबरें ऐसी भी है जो फर्जी होती हैं और दूसरों को बेवकूफ बनाने का काम करती हैं। ऐसी सूचनाएं सही हो तो कोई दिक्कत नहीं, लेकिन जब कोई भ्रामक सूचना फैलाई जाती है, तो मुश्किल हो जाती है। इन दिनों ऐसा ही एक फर्जी मैसेज वाट्सएप पर वायरल हो रहा है, जिसने युवाओं के बीच भ्रम पैदा कर दिया है। मैसेज में युवाओं को हर दिन 1000 से 2000 रुपए तक कमाने के नाम पर बेवकूफ बनाने की कोशिश की जा रही है।

प्रमुख सरकारी एजेंसी पीआईबी यानी प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो की फैक्ट चेक टीम ने इसे पूरी तरह फर्जी मैसेज बताया है। फैक्ट चेक टीम ने एक ट्वीट करते हुए बताया है कि वाट्सएप पर एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए इस महाशिवरात्रि पर भारत सरकार बेरोजगारों को घर बैठे प्रतिदिन 1000-2000 रुपए कमाने का मौका दे रही है। यह दावा पूरी तरह से फर्जी है और केंद्र सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।