जयपुर : सरकारी आंकड़ों में हो रहा घोटाला! सरकार छिपा रही असल मौते, श्मशान व कब्रिस्तान में लगी हैं कतारें

कोरोना के आंकड़े लगातार अपनी भयावहता को दर्शा रहे हैं।हर दिन रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन इन मामलों में सरकार की चोरी भी सामने आ रही हैं जो कि मौतों के कम आंकड़े दिखा रही हैं। गुरुवार काे सरकारी आंकड़े अनुसार राजधानी जयपुर में 46 माैतें हुई हैं। वहीं श्मशान व कब्रिस्तान में एक ही दिन में काेराेना के 55 शवाें का प्राेटाेकाॅल के साथ अंतिम क्रियाएं करवाई गई है। इनमें नगर निगम द्वारा चिन्हित आदर्श नगर श्मशान में 18 व बीटू बायपास स्थित श्मशान में 20 काेराेना शव पहुंचे है। इनके अलावा आदर्श स्थित अन्य श्मशान में 11, चांदपाेल श्मशान में 3, लालकाेठी श्मशान में 1 और घाटगेट कब्रिस्तान में 2 काेराेना शव पहुंचे है।

कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 7 लाख के पार

राजस्थान में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या गुरुवार को 7 लाख के पार हो गई। यहां पिछले 24 घंटे में गुरुवार को 17,532 नए संक्रमित केस सामने आए। इसके अलावा 16,044 लोग ठीक भी हुए। चिंता की बात यह है कि आज 161 लोगों की कोरोना से जान चली गई। इनमें सबसे ज्यादा मौतें और संक्रमित केस जयपुर में हुए। बता दें कि अब तक प्रदेश में कुल 7,02,568 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। प्रदेश में रिकवरी रेट 71% हो गई है। ऐसे में 4.99 लाख लोग रिकवर हो चुके हैं। वहीं, एक्टिवों की संख्या 1.98 लाख हो गई है। गुरुवार को राजधानी जयपुर में कोरोना से मौतों की संख्या 1000 के पार हो गई। अब तक जयपुर में 1020 कोरोना पेशेंट की मौत हो चुकी है। इनमें यहां पिछले 24 घंटे में 46 लोगों ने दम तोड़ा।