क्या इस बार साइकिल से वंचित रह जाएगी 3.50 लाख बेटियां, सरकार के पास नहीं 125 करोड़ रुपए का बजट

प्रदेश में हर साल राजस्थान की राज्य सरकार की ओर से कक्षा 9वीं की बेटियों को साइकिल दी जाती हैं ताकि स्कूल आनेजाने में कोई परेशान ना हो। यह प्रक्रिया हर साल सितंबर-अक्टूबर में की जाती हैं। पिछले वर्ष कोरोना के चलते सभी स्कूल बंद थे और अब स्कूल शुरू होने के दो महीने बाद भी 9वीं क्लास की 3.50 लाख छात्राओं को साइकिल नहीं मिल पाई है। बेटियों को पैदल ही स्कूल जाना पड़ रहा है। माध्यमिक शिक्षा देशक सौरभ स्वामी ने बताया कि साइकिल के लिए अभी तक बजट नहीं मिला है। बजट स्वीकृत होने के बाद ही साइकिल वितरण की प्रक्रिया शुरू होगी।

कोरोना के चलते इस बार मार्च से स्कूल बंद थे। अब जनवरी से वापस स्कूल खुले हैं। लेकिन इन छात्राओं को साइकिल कब मिलेगी, इसको लेकर कुछ स्पष्ट नहीं है। बजट के अभाव में इस बार साइकिल खरीदने के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर की ओर से टेंडर प्रक्रिया भी शुरू नहीं की गई है। प्रदेश की 3.50 लाख छात्राओं को साइकिल वितरण के लिए करीब 125 करोड़ रुपए के बजट की जरूरत है। राज्य सरकार की ओर से बजट स्वीकृत होने के बाद ही इन छात्राओं को साइकिल मिल पाएगी।