दुबई में बैठे व्यक्ति ने गोरखपुर में सुपारी देकर करा डाली कर्नाटक में अपनी पत्नी की हत्या

उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जिसमें दुबई में बैठे व्यक्ति ने एक फोन कॉल पर गोरखपुर में सुपारी देकर कर्नाटक में अपनी पत्नी की हत्या कर डाली। इस मामले में कर्नाटक पुलिस ने गोरखपुर के बेलीपार के चारपानी निवासी स्वामीनाथ निषाद को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस की छानबीन में वारदात की पूरी बात सामने आ गई। एसएसपी ने बताया कि हत्या करने वाले स्वामीनाथ को कर्नाटक पुलिस ले गई है। स्थानीय स्तर पर उसका कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड समाने नहीं है। जांच की जा रही है।

एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु के मुताबिक, बेलीपार का निवासी स्वामीनाथ उडुपी में पेंट-पॉलिश का काम करता था। इस दौरान वहां एक व्यक्ति से उसका नजदीकी संबंध हो गया। वह दुबई में रहकर काम करता है। दुबई से एक दिन उसने अचानक स्वामीनाथ से बातचीत कर पत्नी की हत्या की सुपारी दे दी और उसके खाते में पांच लाख रुपये भी भेज दिए। स्वामीनाथ ने मुंबई के अपने एक साथी के साथ मिलकर महिला की हत्या कर दी।

पुलिस के मुताबिक पति को महिला के चाल-चलन पर संदेह था। हत्या में उसका नाम न आए, इसलिए उसने दुबई से वाट्सएप काल के जरिये स्वामीनाथ से बात की थी। बात तय होने पर उसने स्वामीनाथ के खाते में पांच लाख रुपये भेजे। स्वामीनाथ एक पार्सल ले जाने के बहाने महिला के पास गया और गला कस कर उसकी हत्या कर दी। उसने महिला के शरीर से सभी जेवरात उतार लिये और दरवाजा बाहर से लॉक कर दिया।