फ्रांस की शक्ति के आगे झुका गूगल, प्रेस को देगा अखबारों की खबरों से हुई कमाई

फ्रांस की सरकार और गूगल में तनाव का माहौल चल रहा हैं। इस बीच गूगल को फ्रांस की शक्ति के आगे झुकना पड़ा। फ्रांस के अखबारों की खबरें सर्च विज्ञापन के साथ दिखा कर करोड़ों डॉलर कमा रहे गूगल को अब यह रकम अखबारों से भी बांंटनी होगी।

गूगल व फ्रांस के अखबारों के संगठन एपीआईजी अलाइंस ने गुरुवार को बताया, गूगल को अखबारों की राजनीति व सामान्य खबरों पर आए विज्ञापन से हुई कमाई में से हिस्सा देना होगा। भुगतान दर हर इंटरनेट पर खबर देखे जाने की संख्या और सूचना के स्तर से अलग तय होगी।

पेरिस न्यायालय ने अक्टूबर में गूगल को समझौता करने को कहा था। नवंबर में वे चंद कंपनियों से समझौते को राजी हुआ। लेकिन प्रेस संस्थानों व एएसपी जैसी एजेंसियों ने इसे नकार दिया। अंततः गूगल को घुटने टेकने पड़े। ऑस्ट्रेलिया भी गूगल पर फेसबुक को इसी प्रकार हुई कमाई प्रेस संस्थानों से साझा करने के लिए कानून बना रहा है। इस पर फेसबुक खबरों के लिंक साझा करने पर रोक की धमकी दे रहा है।