Google for India Event 2021 : इंस्टाग्राम रील को टक्कर देने के लिए गूगल ने लांच किया YouTube Shorts, यूजर्स बना सकेंगे 60 सेकेंड का वीडियो

Google for India इवेंट समाप्त हो गया है। गूगल ने आज अपने गूगल फॉर इंडिया इवेंट में यू-ट्यूब शॉर्ट्स (Youtube Shorts) को लॉन्च किया है। साथ ही इवेंट में ऐलान किया गया है कि गूगल क्लासरूम में नए फीचर्स जोड़े जाएंगे, जो स्टूडेंट्स के काफी काम आएंगे। इसके अलावा Google Career Certificate की घोषणा भी की गई है।

यू-ट्यूब शॉर्ट्स टिकटॉक जैसी ही ऐप है। अभी तक यूजर केवल यू-ट्यूब की मेन ऐप में ही छोटे वीडियोज़ एंजॉय कर सकते थे। अब अलग से ऐप पर यूजर्स छोटे वीडियो शूट करके शेयर कर सकते हैं। यहां वीडियो की अधिकतम समय सीमा 60 सेकेंड है।

इसके अलावा गूगल फॉर इंडिया इवेंट में गूगल ने बताया कि हम जल्द ही भारत में एक ऐसा फीचर लाने वाला है, जिसमें आप सर्च की हुई जानकारी को ऊंची आवाज के साथ-साथ पांच भाषाओं में सुन सकेंगे। Google For India के इस इवेंट के आयोजन के दौरान गूगल सर्च (Google Search) के वाइस प्रेजिडेंट पांडू नायक ने इस बारे में जानकारी दी। ऑनलाइन आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में कंपनी ने कई और फीचर्स और कुछ महत्वपूर्ण अपडेट व अन्य बातों की घोषणा भी की है। गूगल का यह ग्लोबल फर्स्ट फीचर उन लोगों को ध्यान में रखकर लाया जा रहा है जो सूचना को सुनकर समझने में सहज महसूस करते हैं। इसके तहत आप गूगल असिस्टेंट से सर्च रिजल्ट को पढ़ने के लिए कह सकते हैं। यह फीचर ड्राइविंग के दौरान काफी फायदेमंद साबित होगा। इसके अलावा गूगल का यह फीचर उन लोगों के लिए भी काफी उपयोगी होगा, जिनकी आंखें खराब हैं और वे अच्छे से देख नहीं सकते। अब वह हर तरह की जानकारी सुन सकेंगे।

दुकानदारों के लिए माय शॉप फीचर

छोटे दुकानदारों के लिए My Shop फीचर लाने पर काम किया जा रहा है। इस फीचर की मदद से एक छोटा दुकानदार अपनी दुकान की सभी चीजों को गूगल पे (Google Pay) पर शोकेस कर सकेगा। Google Pay पर भी एक स्पेशल फीचर मिलने वाला है। इसकी मदद से यूजर को बैंक अकाउंट लिखना नहीं पड़ेगा। गूगल पे पर बैंक अकाउंट नंबर के लिए स्पीक (बोलने) का फीचर जुड़ने वाला है। मतलब अब बोलकर भी अकाउंट लिखा जा सकेगा। इसके अलावा Google Pay पर जल्द ही हिंग्लिश का ऑप्शन मिलेगा।

क्लाइमेट चेंज और मौसम के अपडेट पर कर रहे काम

Google की प्रोडक्ट मैनेजर Nofar Peled Levi के मुताबिक क्लाइमेट चेंज और मौसम के अपडेट को फास्ट पेस में पहुंचाने के लिए Google लगातार काम कर रहा है। लोगों को रियर टाइम इंफॉर्मेशन दिया जा रहा है। Google की तरफ से IMD अपडेट के हिसाब से लोगों के फोन पर अलर्ट भेजा जा रहा है। भारत में बाढ़ एक बड़ी समस्या है, जिससे बचने के लिए Google सरकार के साथ लोगों तक मदद पहुंचा रहा है।

Nofar Peled Levi के मुताबिक AI रिसर्च लैब ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रहा है। इसके लिए google ने सोशल गुड्स प्रोग्राम के लिए Mitra प्रोग्राम शुरू किया है, जिसके तहत हेल्थ वर्कर गर्भवती महिलाओं तक मदद पहुंचाती है। साथ ही उनके डेटा कलेक्शन का काम करती हैं।

Nofar Peled Levi के मुताबिक AI हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गयी है। यह हमारे जटिल काम को आसान बना रही है। AI एक शानदार टूल है। यह पर्यावरण के साथ हेल्थ को इंप्रूव करने में मदद कर रही है। इसके लिए हमने 2019 में Google ने AI रिसर्च लैब का निर्माण किया। जिससे सोशल गुड्स के लिए AI का इस्तेमाल किया जा सके। Google भारत में 18 AI बेस्ड प्रोडक्ट को सपोर्ट कर रही है।

टेक महिंद्रा के साथ पार्टनरशिप

गूगल ने बताया कि भारत में 6,000 रुपये से लेकर 8,000 रुपये तक कई गूगल सर्टिफाइड कोर्स उपलब्ध हैं। इसके साथ ही गूगल ने NASSCOM फाउंडेशन और Tech Mahindra के साथ स्कॉलरशिप के पार्टनरशिप की भी जानकारी दी है।