ग्लोबल मार्केट के दबाव में भारतीय शेयर बाजार के साथ-साथ सोने और चांदी के भावों पर भी देखने को मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज लगातार तीसरे दिन इन दोनों ही कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट आई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Rate Today) शुरुआती कारोबार में 0.24% गिर गया है। बुधवार को एमसीएक्स पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव सुबह 9 बजे 116 रुपये टूटकर 49,203 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। बुधवार को एमसीएक्स पर सोने में कारोबार 49,160 रुपये के स्तर से शुरू हुआ। कुछ समय बाद भाव 49,241 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। बाद में यह थोड़ा गिरकर 49,203 रुपये पर ट्रेड करने लगा।
वहीं, चांदी (Silver Rate Today) का रेट भी आज 0.73% टूट गया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज चांदी का रेट आज 406 रुपये टूटकर प्रति किलो 54,973 रुपये हो गया है। चांदी में आज ट्रेडिंग 55,200 रुपये से शुरू हुई थी। कुछ देर बाद भाव गिरकर 54,835 रुपये हो गया। इसके बाद चांदी का भाव थोड़ा संभला और यह 54,973 पर ट्रेड करने लगा।