अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज यानि 4 अक्टूबर, 2022 को सोने और चांदी के भावों में क्रमशः 2% और 8% से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। हालाकि, इसका असर भारतीय वायदा बाजार में देखने को नहीं मिला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Rate Today) शुरुआती कारोबार में आज 0.07% गिरावट के साथ खुला है। चांदी (Silver Rate Today) का भाव आज हरे निशान में खुला है और यह 0.90% तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है।
मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:10 बजे 35 रुपये टूटकर 50,130 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं, आज चांदी का भाव 549 रुपये बढ़कर प्रति किलो 61,460 रुपये हो गया है। चांदी में ट्रेडिंग 61,288 रुपये से शुरू हुई थी। कुछ देर बाद भाव गिरकर 61,071 रुपये हो गया। लेकिन कुछ देर बाद चांदी थोड़ी तेज होकर 61,460 पर ट्रेड करनी लगी।
अतंरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने और चांदी भाव में जबरदस्त तेजी आई है। सोने का भाव जहां 1.90% चढ़ा है, वहीं चांदी ने 8.46% की छलांग लगाई है। आज सोने का हाजिर भाव 1,695.92 डॉलर प्रति औंस हो गया है। कल यानि सोमवार 3 अक्टूबर को सोना 0.10% उछला था। शुक्रवार को इसमें 0.12% का उछाल आया था। चांदी का भाव भी आज 8.46% उछलकर 20.72 डॉलर प्रति औंस हो गया है।