रूस-यूक्रेन जंग ने बढाए सोने-चांदी के दाम, Gold 53 हजार के पार तो Silver 70,000 के करीब

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले कई दिनों से चल रही जंग के चलते सोने-चांदी के दामों में बढ़ा उछाल देखने को मिल रहा है। 10 ग्राम सोने की कीमत में तकरीबन 1500 रुपये और चांदी में करीब 2000 रुपये उछाल आया है। इसके बाद सोना 53 हजार के पार और एक किलो चांदी के रेट 70,000 के करीब पहुंच गए हैं।

सोने-चांदी के दाम जारी करने वाली वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार, 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 53,234 रुपये में बिक रहा है। 995 शुद्धता के सोने के दाम 53,021 रुपये हैं। वहीं, 916 प्योरिटी वाले सोने की बात करें तो इसकी कीमत 48,762 रुपये हो गई है। उधर, 750 प्योरिटी वाला सोना 39,926 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा, 585 प्योरिटी वाले सोने के दाम भी बढ़ गए हैं। आज इसकी कीमत 31,142 रुपये पहुंच गई है। उधर, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के दाम बढ़कर 69,920 रुपये हो गए हैं।

सोने-चांदी के दाम रोजाना दो बार जारी होते हैं। एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को। आज 999 प्योरिटी वाला सोना बीते शुक्रवार के मुकाबले 1,450 रुपये बढ़े हैं, जबकि 995 प्योरिटी वाला सोना आज 1,444 रुपये महंगा हो गया है। 916 शुद्धता का सोना आज 1,328 रुपये महंगा हो गया है, जबकि 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 1,088 रुपये बढ़ गए हैं। इसके अलावा, 585 शुद्धता का सोना 848 रुपये महंगा हुआ है। वहीं, एक किलो चांदी की बात करे तो बीते कारोबारी दिन की तुलना में आज इसकी कीमत 1,989 रुपये की बढ़त हुई है।