
दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमतों में तेजी आई है, जो कि 21 अप्रैल 2025 को शाम 6.28 बजे तक 1 लाख 250 रुपये के आंकड़े को पार कर गई। कमजोर डॉलर और अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध के कारण बढ़ती अनिश्चितताओं की वजह से सोने की मांग में इजाफा हुआ है, जिससे सोमवार को सोने की कीमतों में 1,650 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। लेकिन शाम तक सोने के भाव 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा हो गए।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत सोमवार को पहले 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंची थी। वहीं, शुक्रवार को यह 20 रुपये घटकर 98,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। लेकिन सोमवार शाम को सोने की कीमत अचानक तेजी से बढ़ी और यह 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर गया।
सोने की कीमतों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। आज 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1,600 रुपये बढ़कर 99,300 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था। पिछले कारोबारी सत्र में यह 97,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। लेकिन शाम 6 बजकर 28 मिनट तक सोने का भाव 1 लाख रुपये से अधिक हो गया।
सोने की कीमतों में यह उछाल पिछले वर्ष 31 दिसंबर से अब तक 20,850 रुपये या 26.41 प्रतिशत प्रति 10 ग्राम बढ़ चुका है। चांदी की कीमतें भी 500 रुपये चढ़कर 98,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं। पिछले सत्र में चांदी 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर सपाट बंद हुई थी।
एमसीएक्स पर पिछले 3 हफ्तों में गोल्ड की कीमतों में काफी तेजी देखने को मिली है। पिछले महीने के आखिरी कारोबारी दिन में गोल्ड के दाम 90,717 रुपये प्रति 10 ग्राम थे, जो बढ़कर 96,875 रुपये तक पहुंच गए, जो कि लाइफ टाइम हाई है। इसका मतलब है कि गोल्ड की कीमतों में 6,158 रुपये का इजाफा हुआ है, यानी इस दौरान सोने ने निवेशकों को करीब 7 प्रतिशत का लाभ दिया है।