जयपुर : कस्टम अधिकारियों को दुबई से आए यात्री पर हुआ शक, सूटकेस की चेन में छिपा मिला सोना

सोने की तस्करी के कई मामले सामने आते हैं जब दुबई से आने वाले यात्री सोना छिपाकर लाते हैं। ऐसे ही एक यात्री को कस्टम अधिकारियों ने शक होने पर पकड़ा और जब जांच की तो कस्टम विभाग के अधिकारियों ने यात्री से 110.87 ग्राम सोना बरामद किया। कमिश्नर यतीश मणि ने बताया कि आरोपी लखनऊ का निवासी है। वो इंडिगो की फ्लाइट से दुबई से जयपुर पहुंचा था। जयपुर एयरपोर्ट पर चैकिंग के दौरान कस्टम अधिकारियों को यात्री पर शक हुआ।

ग्रीन चैनल पर जांच के दौरान यात्री से पूछताछ की गई। सामान की जांच में यात्री के बैगेज में एक कार्डबोर्ड मिला। कार्डबोर्ड को खोलने पर उसके अंदर चेन के आकार में सोने पर कोटिंग चढ़ा एक स्टील का लंबा तार लगा हुआ था। सोने को अलग कर इसका वजन 110.87 ग्राम पाया गया है। जिसकी बाजार में कीमत करीब 5.62 लाख रुपए है।

20 लाख से कम का सोना इसलिए गिरफ्तारी नहीं

आरोपी के पास से जब्त किया गए सोने की कीमत 20 लाख से कम है। नियमानुसार कस्टम विभाग 20 लाख से कम सोना होने पर तस्कर को गिरफ्तार नहीं कर सकता। ऐसे में रविवार को पकड़े गए तस्कर को भी गिरफ्तार नहीं किया गया। कस्टम डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि एयरपोर्ट पर जब्त सोना सरकारी कोष (ट्रेजरी) में रखा जाता है।

उसके बाद इसकी प्रोसिडिंग होती है। इसका शो कॉज बनाया जाता है। जिसके बाद उच्च अधिकारी इस पर निर्णय लेते हैं, कि इसका क्या करना है। अगर संबंधित व्यक्ति सोने पर लगने वाली ड्यूटी चुका देता है, यह उसे वापस कर दिया जाता है। ऐसा नहीं किए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाती है।