एक दिन हिजाब पहनने वाली महिला बनेगी देश की प्रधानमंत्री: ओवैसी

कर्नाटक में शुरू हुए हिजाब विवाद पर AIMIM नेता और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को बड़ा बयान दिया। हैदराबाद सांसद ओवैसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हिजाब विवाद को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन कर रही मुस्लिम महिलाओं का समर्थन करते हुए कहा कि एक दिन हिजाब पहनने वाली महिला ही देश की प्रधानमंत्री बनेगी। उन्होंने अपना एक वीडियो बयान शेयर किया है, इसमें ओवैसी कह रहे हैं कि इंशा अल्लाह, अगर बेटियां हिजाब पहनने का फैसला करती हैं, तो उन्हें कोई रोक नहीं सकता।

वीडियो में ओवैसी आगे कह रहे हैं कि बेटियां कहती हैं अब्बा-अम्मा मैं हिजाब पहनूंगी, तो अम्मा-अब्बा कहेंगे- बेटा पहन, तुझे कौन रोकता है, हम देख लेंगे। हिजाब, नकाब पहनेंगे कॉलेज भी जाएंगे, कलेक्टर भी बनेंगे, बिजनेसमैन भी बनेंगे और एक दिन इस देश में हिजाब पहनने वाली एक बच्ची प्रधानमंत्री भी बनेगी।

हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा


कर्नाटक हाईकोर्ट ने स्कूल-कॉलेजों में फिलहाल धार्मिक पहचान वाले कपड़े, चाहे वह भगवा शॉल हो या हिजाब, नहीं पहनने का अंतरिम आदेश जारी किया है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के इस फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। इसके बाद से ही देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।