गाजियाबाद : ब्लैक फंगस के अब तक मिले 65 मरीज, एक की मौत

गाजियाबाद में अब तक ब्लैक फंगस के 65 मामले सामने आ चुके है। जिनमें से एक मरीज की मौत हो चुकी है। यह जानकारी गाजियाबाद प्रशासन ने शनिवार को दी। गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कहा कि 65 मरीजों में से 31 ठीक हो चुके हैं जबकि 33 का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं, शनिवार को गाजियाबाद में कोरोना वायरस से संक्रमित और ब्लैक, वाइट, येलो फंगस से पीड़ित 59 वर्षीय एक मरीज की मौत हो गई थी।

मरीज का इलाज कर रहे डॉक्टर ने शनिवार को इस बारे में बताया। यह मरीज शहर के राजनगर इलाके के हर्ष अस्पताल में भर्ती था। आंख, नाक, गला (ईएनटी) रोग विशेषज्ञ डॉ बीपी त्यागी उनका इलाज कर रहे थे। उन्होंने बताया, ‘कुंवर सिंह का इलाज चल रहा था। लेकिन टॉक्सेमिया (खून का विषाक्त होना) की वजह से शुक्रवार शाम 7:30 बजे उनकी मृत्यु हो गई।’ डॉक्टर त्यागी ने बताया कि कुंवर सिंह शहर के संजय नगर से वकील थे और कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद हाल में उन्होंने उपचार के लिए उनसे संपर्क किया था।

गाजियाबाद प्रशासन ने ब्लैक फंगस संक्रमण वाले मरीजों का उपचार करने वाले अस्पतालों से प्रशासन को उनके बारे में सूचित करने को भी कहा है। साथ ही अस्पतालों को इसके उपचार के लिए आवश्यक टीके की जरूरत से भी अवगत कराने को कहा है।