गाजियाबाद के इंदिरापुरम में 27 जून की रात वसुंधरा सेक्टर-16 में स्थित चाइनीज फास्ट फूड सेंटर पर मोमोज खाने से करीब एक दर्जन लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन सभी लोगो को अस्पताल में भर्ती में भर्ती कराया गया था। फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
शनिवार 30 जून को एक पीड़ित ने पुलिस को इस संबंध में शिकायत दी है। पीड़ित ने बताया कि मोमोज खाने के बाद उसे उल्टी की शिकायत हुई थी। इसके चलते उसे इलाज के अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।
शिकायत के बाद इस संबंध में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फास्ट फूड सेंटर के 10 कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। वहीं आज दोपहर एफडीए टीम ने वसुंधरा सेक्टर-16 के उस चाइनीज फास्ट फूड सेंटर को सील कर दिया, जहां पर मोमोज खाने से 12 लोग बीमार हुए थे। एफडीए टीम ने यहां से खाद्य सामग्री के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं।