भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) Reserver Bank of India की सख्ती के चलते देश भर के करोड़ों लोगों के डेबिट-क्रेडिट कार्ड Debit-Credit Card बंद हो जाएंगे। केंद्रीय बैंक की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों का पालन प्रत्येक व्यक्ति को करना होगा। बैंक भी ऐसे लोंगो को मोबाइल पर मैसेज भेजकर के अपना कार्ड बदलवाने के लिए कह रहे हैं। उसके अनुसार उन्हें इस साल 31 दिसंबर 2018 से पहले अपना कार्ड बदलवाना पड़ेगा। वही अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक है तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। SBI लगातार अपने ग्राहकों को इसकी जानकारी दे रहा है। एसबीआई ने यह भी बताया कि एटीएम कार्ड का कनवर्जन प्रोसेस में किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा और यह बिल्कुल मुफ्त होगा। इसीलिए आज हम आपको मुफ्त में कार्ड बदलने का तरीका बता रहे है
कैसे चेंज करें अपना ATM कार्ड- आप SBI की वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट लॉग इन करें
- बैंक अकाउंट लॉग-इन के बाद आपको ATM कार्ड सर्विसेज पर जाकर क्लिक करना होगा।
- आपको ATM/Debit Card के लिए रिक्वेस्ट किए जाने वाले ऑप्शन पर जाना होगा।
- इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आपको कौन सा कार्ड चाहिए। आपको अपना मनपसंद कार्ड चुनना होगा।
- चुनने के बाद तुरंत बाद आपको टर्म और कंडीशन पर क्लिक करना होगा और सबमिट बटन दबाना होगा।
- 7 दिनों में आपका नया ATM कार्ड आपके रजिस्टर्ड पते पर आ जाएगा।
दूसरा तरीका- अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग नहीं है तो आपको अपने बैंक की ब्रांच में जाना होगा। इसके बाद आपको ईएमवी चिप कार्ड के लिए एप्लीकेशन देनी होगी। इसके बाद ब्रांच आपको नया कार्ड आपके रजिस्टर्ड पते पर भेज देगा।
क्या है मामलाआरबीआई ने बैंकिंग ग्राहकों के एटीएम-डेबिट व क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स सिक्योर रहें, इसलिए यह कदम उठाया है, क्योंकि नए EMV कार्ड ज्यादा सुरक्षित है, और उनसे फ्रॉड करना आसान नहीं है। आपको बता दें कि मैग्नेटिक स्ट्राइप कार्ड पुरानी टेक्नोलॉजी है, और इस तरह के कार्ड बनना बंद हो चुके हैं। इसकी वजह है इनका कम सिक्योर होना है।