राजस्थान : आमजन के लिए खुशखबरी! शुरू हुई 100 से अधिक ट्रेनों में जनरल टिकट/MST सुविधा

कोरोना में लॉकडाउन के बाद से ही ट्रेन व्यवस्था डगमगा गई थी और धीरे-धीरे अब यह पटरी पर लौट रही हैं। लॉकडाउन के दौरान जनरल टिकट/MST सुविधा बंद कर दी गई थी जो व्यवस्था अब सुधरती दिखाई दे रही हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और अजमेर मंडलों की 100 से अधिक ट्रेनों में जनरल टिकट और एमएसटी शुरू कर दी गई है। इससे आमजन को बहुत फायदा मिलेगा।

रेलवे स्टेशनों पर लंबे समय बाद ट्रेनों और यात्रियों का आवागमन शुरू हो गया है। एक तरफ जहां जयपुर में करीब 94 फीसदी ट्रेनें पटरी पर लौट आई हैं। वहीं दूसरी और, करीब 80 फीसदी यात्रीभार भी लौट गया है। जयपुर स्टेशन पर रोजाना करीब 45 हजार यात्रियों का मूवमेंट हो रहा है।

जयपुर से भोपाल, आगरा, जोधपुर, उदयपुर सहित अन्य रूट की ट्रेनों में प्रारंभिक स्टेशन से आखिरी स्टेशनों तक जनरल टिकट जारी किए जाने लगे हैं। बुधवार को भास्कर ने कई ट्रेनों में एक तरफ से जनरल टिकट जाने के मुद्दे को प्रकाशित किया था। इसके बाद प्रिंसिपल सीसीएम अर्चना श्रीवास्तव ने सीनि। डीसीएम मुकेश सैनी, अजमेर सीनि। डीसीएम विवेक रावत, जोधपुर सीनि। डीसीएम धीरूमल और बीकानेर सीनियर डीसीएम अनिल रैना को निर्देश दिए।