राजस्थान : रीट में पद बढ़ाने की बजाय 14-15 मई को 20 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती परीक्षा

राजस्थान में बीते कई दिनों से REET-2021 परीक्षा के अभ्यर्थी पदों की संख्या 50 हजार करने की मांग कर रहे थे और इसके लिए सड़कों पर उतरे थे। REET-2021 के तहत गहलोत सरकार 31 हजार शिक्षकों की भर्ती करेगी, लेकिन राजस्थान में ग्रेड थर्ड के शिक्षकों के 50 हजार से ज्यादा पद खाली चल रहे हैं। यही वजह है कि लंबे समय से युवा बेरोजगार भर्ती में पदों की संख्या 50 हजार करने की मांग कर रहे हैं। बीते दोनों ट्विटर पर बेरोजगारों ने ट्रेंड भी चलाया था। इसका सुलटारा करते हुए अब रीट में पद बढ़ाने की बजाय 14-15 मई को 20 हजार शिक्षकों की भर्ती परीक्षा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा( REET-2022) के तहत ली जाएगी। यह जानकारी CM अशोक गहलोत ने ट्वीट कर दी हैं।

इससे प्रदेश को करीब 20 हजार नए शिक्षक मिल सकेंगे। इस भर्ती में विशेष शिक्षकों के लिए भी प्रावधान किया जाएगा। इससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। CM गहलोत ने अपने दूसरे ट्वीट में बताया है- इसके साथ ही पैराटीचर्स, शिक्षाकर्मी, मदरसा पैराटीचर्स और पंचायत सहायकों की समस्याओं को भी उच्चतम न्यायालय के निर्णयों को ध्यान में रखते हुए हल करने के लिए समयबद्ध रूप से कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में लिए कई अन्य निर्णय

मुख्यमंत्री निवास पर गुरुवार शाम को हुई शिक्षा विभाग की बैठक में कई निर्णय लिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए खोले जा रहे महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों को लेकर लोगों में अच्छा फीडबैक है। इन स्कूलों को और बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएं। साथ ही, इसका विश्लेषण करें कि आवश्यकता के आधार पर किन-किन क्षेत्रों में और अधिक संख्या में यह स्कूल खोले जा सकते हैं। इन स्कूलों में अंग्रेजी में अध्यापन की योग्यता रखने वाले शिक्षक लगाए जाएंगे। इसके लिए भर्तियों में उचित व्यवस्था की जाएगी।