IPL 2020 : सुरेश रैना की गैरमौजूदगी पर गंभीर ने दी धोनी को यह सलाह

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत इसी महीने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितंबर से होने जा रही हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के महत्वपूर्ण खिलाड़ी सुरेश रैना ने निजी कारणों के चलते लीग से अपना नाम वापस ले लिया हैं। ऐसे में गौतम गंभीर ने सुरेश रैना की गैरमौजूदगी पर महेंद्र सिंह धोनी को सलाह दी हैं कि उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। गंभीर को लगता है कि एक साल से अधिक समय से खेल से दूर धेानी को अधिक से अधिक गेंद खेलने का प्रयास करना चाहिए।

गंभीर ने एक शो में कहा, ‘यह महेंद्र सिंह धोनी के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का अच्छा मौका है।’ दो साल आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम के कप्तान रहे गंभीर ने कहा, ‘और वह पिछले एक साल से खेल से दूर हैं इसलिए उसे अधिक गेंदों का सामना करना पड़ सकता है और ऐसे में वह एंकर की भूमिका निभा सकता हैं, जो वह पिछले कुछ वर्षों से भारत के लिए कर रहा था।’

गंभीर ने कहा कि धोनी को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए, क्योंकि टीम में ऐसे बल्लेबाज हैं जो फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए और इसके बाद उनके पास केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, सैम कुरेन हैं जो अपनी भूमिका निभा सकते हैं।

गंभीर ने कहा कि इसलिए मुझे लगता है कि यह महेंद्र सिंह जैसे खिलाड़ी के लिए शानदार मौका है और मुझे यकीन है कि वह इसका फायदा उठाएंगे। साथ ही सुरेश रैना भी नहीं हैं, ऐसे में आपको तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए अनुभवी खिलाड़ी की जरूरत है, इसलिए महेंद्र सिंह धोनी यह भूमिका निभा सकते हैं।