दौसा : कलेक्टर आवास के सामने पलटा गैस से भरा टैंकर, इलाका कराया गया खाली

शुक्रवार को जिला कलेक्टर आवास के सामने गैस से भरा टैंकर पलटने से हडकंप मच गई और इलाके को खाली कराया गया। इस हादसे की वजह से शहर के यातायात को डायवर्ट कराया गया। टैंकर गुजरात से आकर आगरा की ओर जा रहा था। हादसे में टैंकर ड्राइवर घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गैस ज्वलनशील होने के कारण प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया। हादसा होते ही टैंकर से गैस लीक होने लगी। हादसे की सचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और हाईवे पर यातायात डायवर्ट कराया। एडीएम लोकेश मीणा, एसपी अनिल सिंह, तहसीलदार सोनल मीणा, दमकल, पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंच गए।

टैंकर पलटने से एलपीजी लीक होने लगी। इससे आस-पास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन ने हाईवे के ट्रैफिक को डायवर्ट कर सिटी में होकर निकालना शुरू किया। भारी वाहनों की लाइन लगने के कारण शहर में जाम के हालात हो गए। थोड़ी ही देर में मौके पर आरएसी तैनात कर दी गई। चारों तरफ से एरिया सील कर दिया गया। हाईवे के पास ही सिविल लाइन स्थित है जहां अधिकारियों और कलेक्टर का आवास भी है।

कलेक्टर के आवास के ठीक सामने हाईवे पर यह टैंकर खड्डे में पलटा। इससे पुलिस और प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया। पुलिस और प्रशासन ने हाइवे पूरी तरह सील कर दिया। जयपुर से टीम बुलाई गई है इसके बाद ही टैंकर को हटाया जाएगा, लेकिन गैस लीकेज होने के कारण दमकल मौके पर बुला ली गई।