गार्गी कॉलेज : प्रिंसिपल ने मांगी माफी, केजरीवाल बोले - बेटियों से बदसलूकी कतई बर्दाश्त नहीं

दिल्ली के गार्गी कॉलेज (Gargi College) में लड़कियों से हुई छेड़खानी का यह मामला अब लोकसभा में उठा है। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि कॉलेज में घुसने वाले स्टूडेंट नहीं थे। कांग्रेस सांसद ने गौरव गोगोई ने मामले का उठाते हुए सरकार से सवाल पूछा। इस पूरी घटना पर नाराजगी जताते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गार्गी कॉलेज में हमारी बेटियों के साथ बद्सलूकी बेहद दुखद और निराशाजनक है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। दोषियों को पकड़ कर सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। और ये सुनिश्चित हो कि हमारे कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चे सुरक्षित हों।

गार्गी कॉलेज में छेड़छाड़ के मामले पर दिल्ली महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है और आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी पहुंच गई है। स्वाति मालीवाल ने कहा कि दिल्ली महिला आयोग दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर ये पूछने जा रही है कि जब वहां पर इतनी पुलिस तैनात थी तो इस तरह की वारदात कॉलेज में कैसे हो गई। इसी के साथ-साथ दिल्ली महिला आयोग गार्गी कॉलेज के एडमिनिस्ट्रेशन को भी नोटिस इशू कर रहा है कि 4 दिन हो गए और अभी तक कॉलेज ने कोई एक्शन क्यों नहीं लिया। रिपोर्ट के मुताबिक मामले की जांच के लिए एडिशनल डीसीपी साउथ गीतांजलि खंडेलवाल प्रिंसिपल के संपर्क में है, पुलिस ने कॉलेज की प्रिंसिपल से शिकायत मांगी है।कॉलेज प्रशासन बैकफुट पर आ गया है। जानकारी के मुताबिक, कॉलेज प्रशासन ने फेस्ट के आयोजन के दौरान छात्रों के साथ हुई इस घटना में अपनी गलती स्वीकार कर ली है। इस संबंध में प्रशासन की तरफ से छात्राओं से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी गई है। गार्गी कॉलेज की प्रिंसिपल ने छात्राओं के नाम एक लेटर लिखी है। इसमें छेड़छाड़ की इस घटना पर कॉलेज प्रशासन ने अपना पक्ष रखा है।

छेड़छाड़ के इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आती दिख रही है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि पुलिस इस मामले की जांच के लिए सीसीटीवी की जांच करने जा रही है। इसके अलावा पुलिस कॉलेज के सभी एंट्री और एग्जिट को भी चेक करेगी। इसके अलावा वहां मौजूद सभी गार्ड्स से पूछताछ भी होगी।

शुक्रवार को गार्गी कॉलेज में एनुअल फेस्ट के दौरान कुछ दबंग घुस आए थे और उन दबंगों ने छात्राओं को घेरकर बदसलूकी की। कॉलेज प्रशासन पर भी मामले को रफा दफा करने की कोशिश के आरोप लग रहे हैं।

वहीं इसके साथ ही सोशल मीडिया पर गार्गी कॉलेज में छात्राओं के साथ हुई इस अभद्रता का जमकर विरोध हो रहा है। गार्गी कॉलेज में छात्राओं के साथ हुई इस छेड़छाड़ पर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) का रिएक्शन आया है। एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इस पूरी घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि दिल्ली में यह हो क्या रहा है। गार्गी कॉलेज में पागलपन और नीचता।'