जोधपुर जेल की सुरक्षा में अपराधियों ने लगाई सेंध, सर्च ऑपरेशन में मिले मोबाइल और ईयर फोन

जोधपुर जेल को सबसे सुरक्षित जेल में से एक माना जाता हैं जहां की कड़ी सुरक्षा यहां की खूबी हैं। लेकिन अब जोधपुर जेल सुरक्षित नजर नहीं आ रही हैं क्योंकि अपराधी जोधपुर जेल की सुरक्षा में सेंध लगा रहे हैं और जेल में मोबाइल बरामद किए जा रहे हैं। बुधवार को भी डीसीपी धर्मेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में जेल मे छापा मारा गया और सर्च ऑपरेशन चलाया गया जिसमें गैंगस्टर लॉरेंस के गुर्गे रवि सहित छह बंदियों के पास मोबाइल और ईयर फोन बरामद हुए हैं। लॉरेंस के भाई अनमोल ने भी एक मोबाइल मंगा रखा था। पुलिस ने उसे भी बरामद किया है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही बंदियों से पूछताछ शुरू की है, ताकि जेल में सामान पहुंचाने के नेटवर्क को तोड़ा जा सके।

जेल में कई बार मोबाइल बरामद हो चुके हैं। जेल के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत के कारण कई बार पुलिस टीम के पहुंचने से पहले बंदियों तक इसकी जानकारी पहुंचा दी जाती है। ऐसे में बंदी अपने मोबाइल ठिकाने लगा देते हैं। कुछ दिन पूर्व पुलिस के ऐसे ही एक सर्च ऑपरेशन की जानकारी बंदियों तक पहुंच गई थी। इस कारण से पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। आज पुलिस पूरी गोपनीयता के साथ यकायक जेल पहुंच गई और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। ऐसे में जेल कर्मचारियों को बंदियों तक सूचना पहुंचाने का समय तक नहीं मिल पाया।