जयपुर : पकडे गए दो बदमाश, चुराते थे घर के बरामदों में रखे गैस सिलेंडर

राजधानी जयपुर में आए दिन चोरी की वारदातें हो रही हैं। ऐसे में पुलिस ने अपनी चौकसी बढ़ाते हुए दो ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं जो घरों के बरामदों में रखे गैस सिलेंडर चुराकर भाग जाते थे। इस गैंग के दोनों बदमाशों के कब्जे से चुराए गए 7 गैस सिलेंडर और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। यह कारवाई करधनी थाना पुलिस द्वारा की गई। करधनी थानाप्रभारी विनोद कुमार मीणा के नेतृत्व में एएसआई फूलचंद, हेडकांस्टेबल अमित सिंह और राजेंद्र सिंह, कांस्टेबल अजेंद्र सिंह, बाबूलाल और रामसिंह की स्पेशल टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने कुछ ऐसे मकानों के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली। जहां सिलेंडर चोरी हुए थे। तब आरोपियों का हुलिया और उनकी बाइक नजर आईं। इसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को धरदबोचा।

झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी छोटूलाल माली (27) है। वह मालियों का मोहल्ला, वार्ड नंबर 7, अलीगढ़ जिला टोंक का रहने वाला है। जबकि दूसरा आरोपी चम्पालाल उर्फ लल्लू कुशवाह (30) है। वह मूल रुप से मध्यप्रदेश में अशोक नगर जिले के कचनार इलाके में रातीखेड़ा गांव का रहने वाला है। दोनों बदमाशों ने प्रारंभिक पूछताछ में शहर में करीब एक दर्जन से ज्यादा सिलेंडर चुराना बताया है। इस गैंग को पकड़ने में सीसीटीवी फुटेज की काफी मदद मिली।