मंदिर में तोड़फोड़, भारत की सख्ती के सामने झुका पाकिस्तान, दिए कार्रवाई के आदेश

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के भोंग शहर में गणेश मंदिर में हुई तोड़फोड़ को लेकर भारत द्वारा दिखाई सख्ती के आगे पाकिस्तान ने अपने घुटने टेक दिए है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस मुद्दे पर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है-भोंग के गणेश मंदिर पर हुए हमले की हम आलोचना करते हैं। मैंने पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक को पहले ही आदेश दे दिया है कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। और पुलिस लापरवाही के मामले पर भी सख्त कार्रवाई की जाए। सरकार मंदिर का पुनर्निमाण भी करवाएगी।

गणेश मंदिर में तोड़फोड़ की घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग लाठी-डंडा लेकर मंदिर में घुसते हैं और मूर्तियों को तोड़ रहे हैं। उपद्रवियों ने मंदिर की दूसरी जगहों को भी नुकसान पहुंचाया है। घटना के बाद इलाके की पुलिस ने मंदिर के पास बड़े पैमाने पर सुरक्षाबल तैनात कर दिया है।

भारत ने दिखाई सख्ती

भारत ने इस घटना को लेकर अपना रुख सख्त कर लिया है और पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी को तलब कर नाराजगी जताई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि भारत ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों की धार्मिक स्वतंत्रता पर निरंतर हमलों को लेकर अपनी गंभीर चिंताओं से भी पाकिस्तानी राजनयिक को अवगत कराया।