कोरोना : सऊदी की सीमाएं बंद, यूएई में फंसे भारतियों के लिए हुई मुफ्त में रूकने की व्यवस्था

ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन आने से हडकंप मचा हुआ हैं और कई देशों ने फिर से अपनी सीमाएं बंद कर दी हैं। सऊदी अरब और कुवैत ने भी अपनी सीमाओं को सील कर दिया हैं जिसके चलते करीब 300 लोग यूएई में फंसकर रह गए हैं। इनमें से अधिकांश भारतीय मूल के नागरिक हैं। यूएई में फंसे इन लोगों को मुफ्त में रहने की व्यवस्था की गई है। फंसे हुए अधिकांश भारतीय केरल राज्य के हैं।

गल्फ न्यूज के मुताबिक, इन लोगों ने सऊदी और कुवैत के लिए यूएई से होते हुए उड़ान का परोक्ष मार्ग चुना क्योंकि उनके घरेलू देशों से यहां के लिए कोई सीधी उड़ान नहीं थी।

बता दें कि सऊदी अरब और कुवैत ने ब्रिटेन में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के नए स्वरूप को देखते हुए अपनी सभी वाणिज्यिक उड़ानों को रोक दिया है। ऐसे में दुबई मार्का सेंटर्स वॉलेंटियर्स की इंडियन कल्चरल फाउंडेशन (आईसीएफ) शाखा ने फंसे हुए यात्रियों को मुफ्त आवास और भोजन की व्यवस्था करने के लिए निर्माण कंपनी आसा ग्रुप के साथ करार किया।