जोधपुर : सरकार ने दिखाई संवेदनशीलता, अब निशुल्क होगा कोरोना संक्रमित शव का दाह संस्कार और एंबुलेंस का खर्चा

जोधपुर में कोरोना के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं और हर दिन कोरोना से मौत के मामले भी बढ़ते ही जा रहे हैं। बीते दिन मौत का रिकॉर्ड मामला सामने आया था जो अबतक का सबसे ज्यादा हैं। इस बीच सरकार ने संवेदनशीलता दिखाते हुए कोरोना संक्रमित शव का दाह संस्कार और एंबुलेंस का खर्चा निशुल्क कर दिया हैं। अब कोरोना संक्रमित शवों का दाह संस्कार निशुल्क होगा। साथ ही एंबुलेंस शव को अस्पताल से श्मशान घाट तक बिना शुल्क वसूले लेकर जाएगी। कोरोना संक्रमित शव का निशुल्क दाह संस्कार करवाने के राज्य सरकार के फैसले के बाद मंगलवार को नगर निगम सभाकक्ष में विभिन्न समाज के मोक्षधाम संचालकों व पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें कोरोना संक्रमित के शव के दाह संस्कार को लेकर आने वाली समस्याओं पर चर्चा के बाद कुछ फैसले लिए गए।

बैठक में हिंदू सेवा मंडल के श्मशान के अलावा ओसवाल व माहेश्वरी समाज ने भी जाति के बंधन से मुक्त होकर श्मशान को हर जाति के लिए खोलने का ऐलान कर दिया। बैठक में सभी समाज के श्मशान के व्यवस्थापकों को राज्य सरकार के कोरोना संक्रमितों के शव के निशुल्क दाह संस्कार करवाने के फैसले से अवगत करवाते हुए कहा कि उनके श्मशान में आने वाले कोरोना संक्रमित शवों का दाह संस्कार निशुल्क करें। उन्हें राज्य सरकार से दी जाने वाली राशि का भुगतान नगर निगम के माध्यम से कर दिया जाएगा। साथ ही उनसे कहा गया कि वे कोविड-19 गाइडलाइन की पालना भी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर आयुक्त, अतिरिक्त आयुक्त सहित विभिन्न समाज के प्रतिनिधि मौजूद थे।

श्मशान घाट के लिए निगम ने निशुल्क एंबुलेंस लगाई

उत्तर निगम ने कोरोना संक्रमित की मृत्यु होने पर शव को मोक्षधाम पहुंचाने के लिए निशुल्क एंबुलेंस की व्यवस्था की है। इधर, निगम मोक्षधाम का प्रतिदिन सेनेटाइजेशन करने का काम कर रहा है, ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। साथ ही जहां कहीं भी अतिरिक्त व्यवस्थाओं की आवश्यकता होगी वहां अतिरिक्त व्यवस्था भी की जा रही है।