हरियाणा के पानीपत में ठगी का मामला सामने आया हैं जहां कनाडा वाला रिश्तेदार बनकर ठग ने युवक से 1.22 लाख रुपए ऐंठ लिए और जब 6 लाख रूपये की और मांग की तो ठगी का खुलासा हुआ। ठग ने पीड़ित के कनाडा में रहने वाले रिश्तेदार की सोशल मीडिया आईडी बनाकर रुपए मांगे और दोस्त की पत्नी के ऑपरेशन का हवाला दिया। पीड़ित ने ठग के खिलाफ मॉडल टाउन थाने में केस दर्ज कराया है। शिकायत के बाद अब पुलिस अकाउंट नंबर के माध्यम से ठगों तक पहुंचने में लगी है।
मॉडल टाउन निवासी ललित शर्मा ने बताया कि उनका एक रिश्तेदार कनाडा में रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर भी उनसे जुड़े हुए हैं। बुधवार सुबह को कनाडा के रिश्तेदार की आईडी से उन्हें सोशल मीडिया पर 32 हजार रुपए की मदद को लेकर एक मैसेज मिला। मैसेज में लिखा था कि भारत में उनके एक दोस्त की पत्नी का ऑपरेशन होना है और वह कनाडा से उसे रुपए नहीं भेज सकते। ललित ने मैसेज में दिए गए बैंक अकाउंट में 32 हजार रुपए डाल दिए।इसके बाद एक और मैसेज आया और रुपए कम पड़ने की बात कहकर 90 हजार रुपए और मांगे। उन्होंने उसी बैंक अकाउंट में 90 हजार रुपए और डाल दिए। ललित ने बताया कि उसी आईडी से ठग ने तीसरी बार मैसेज करके प्लॉट की पेमेंट करने के नाम पर 6 लाख रुपए और मांगे। इसके लिए ठग ने 3 अलग-अलग अकाउंट नंबर दिए। बैंक अकाउंट नंबर के साथ पेटीएम नंबर भी दिए और बोला कि 2-3 दिन में वापस कर दूंगा। इस बार उन्हें शक हुआ तो उन्होंने अपने रिश्तेदार को फोन किया। रिश्तेदार ने रुपए मांगने से इंकार कर दिया।