हरियाणा : सेवानिवृत इंस्पेक्टर के साथ हुई धोखाधड़ी, टावर लगाने के नाम पर हड़पे लाखों

हरियाणा के रोहतक से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां बलियाना में दिल्ली पुलिस के सेवानिवृत इंस्पेक्टर के साथ टावर लगाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया। महिला समेत दो लोगों ने झांसे में लेकर पीड़ित से 7.50 लाख रुपये ठग लिये। इस संबंध में आईएमटी थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। आरोपियों ने उसे झांसे में लेकर 7.50 लाख रुपये जमा करवा लिए। पैसे जमा होने के बाद आरोपियों ने बात करना बंद कर दिया उसने संपर्क किया तो एक मोबाइल बंद है। दूसरे नंबर पर महिला कह रही है कि और पैसे जमा कराने होंगे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक बलियाना गांव निवासी धर्मबीर ने बताया कि वह दिल्ली ट्रैफिक पुलिस से इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हुआ था। डेढ़ साल पहले उसके पास कोसीना राय नामक महिला का फोन आया। महिला ने कहा कि वह एक निजी दूरसंचार कंपनी से बोल रही है और कंपनी को टावर लगाने के लिए जगह चाहिए। इसके लिए कंपनी आपसे लिखित में समझौता करेगी। पैसे जमा कराने के बाद टावर लगाया जाएगा। साथ ही टावर के सुरक्षा गार्ड की भी नौकरी आपको दी जाएगी। टावर लगने के बाद आपके द्वारा जमा कराई गई राशि वापस दे दी जाएगी।