चंडीगढ़ : खुद को बड़ा अधिकारी बता BSNL में नौकरी दिलाने का दिया झासा, लाखों रूपये की हुई ठगी

बेरोजगारी की मार झेल रहे युवा नौकरी पाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं और कई बार इसके चलते वे ठगी का शिकार भी हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला जींद जिले में जहां पिछले 20 दिनों में 31 लोगों के साथ बीएसएनएल में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी हुई हैं। इसके लिए ठग ने खुद को बड़ा अधिकारी बताया था। इन सभी युवाओं को न नौकरी ही मिली और न ही रुपये वापस मिले। अकेले तीन मामलों में ठगों ने छह युवाओं को नौकरी देने का लालच देकर 64 लाख रुपये ठग लिए हैं।

अनुपगढ़ गांव के तेज कुमार ने 11 अगस्त को सदर थाना में आईटी कंपनी में नौकरी दिलवाने के नाम पर हुई 20 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज करवाया था। 29 अगस्त को सुदकैन खुर्द के अंकुश ने नरवाना पुलिस को नौकरी के नाम पर 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी, तो नरवाना के ही हरनामपुरा निवासी ने रेलवे में नौकरी के नाम पर 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत दी थी।

इसमें हरनामपुरा निवासी दिलबाग को रेलवे का फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया गया था। अब जींद के सावित्री नगर निवासी अजय ने शहर थाना पुलिस को बीएसएनएल में खुद को एसडीओ बताकर 25 युवकों से डीसी रेट पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन लाख 27 हजार 500 रुपये ऐंठने का आरोप लगाया है। जबकि नौकरी लगवाने का झांसा देने वाला व्यक्ति बीएसएनएल में ठेकेदार द्वारा रखा गया कच्चा कर्मचारी है।

खुद को बीएसएनएल एक्सेंज जींद में एसडीओ बताया

सावित्री नगर निवासी अजय कुमार ने सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत दिनों उसका संपर्क ओम नगर के संदीप से हुआ था। उसने खुद को बीएसएनएल एक्सेंज जींद में एसडीओ बताया था। संदीप ने बताया था कि वह डीसी रेट पर नौकरी दिलवा देगा। इसके लिए 30 हजार रुपये लगेंगे। इसको लेकर दोनों के बीच सहमति हो गई। उसने संदीप को 30 हजार रुपये दे दिए।

काफी समय गुजरने के बाद भी उसको नौकरी नहीं दिलवाई। वह एक दिन बीएसएनएल एक्सेंज जींद पहुंचा और संदीप के बारे में पूछा तो पता चला कि संदीप ठेकेदार द्वारा रखा गया कच्चा कर्मचारी है। इस पर उसको संदीप पर शक हुआ तो पूछने पर पता चला कि संदीप ने 24 युवकों को डीसी रेट पर नौकरी दिलवाने के लिए दो लाख 97 हजार 500 रुपये लिए हुए हैं।

इस पर उसने संदीप से रुपये वापस मांगे तो उसने देने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। संदीप के खिलाफ शिकायत मिलने पर बीएसएनएल के अधिकारियों ने उसे नौकरी से निकाल दिया है। जांच अधिकारी एएसआई नवजीत सिंह ने बताया कि इस मामले में अजय नामक युवक की शिकायत आई है। जांच के बाद पता चला है कि संदीप ने किसी से 10 हजार तो किसी से 20-25 हजार रुपये लिए हैं।

जींद के एएसपी अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि जिले में नौकरी के नाम पर युवाओं के साथ हो रही ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। प्रत्येक युवा को सचेत होने की जरूरत है। अगर कोई व्यक्ति नौकरी का लालच देकर पैसे मांगे तो उसकी शिकायत संबंधित पुलिस स्टेशन में करनी चाहिए। ज्यादातर युवा भी ठगी का शिकार हो रहे हैं। नौकरी योग्यता के आधार पर मिलती है न कि पैसे में खरीदी जाती। इसमें लोगों को खुद जागरूक होने की जरूरत है। इसके बावजूद भी कोई इस तरह से गुमराह करने की कोशिश करे तो उसके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाएं।