चंडीगढ़ : शारीरिक संबंध बनाने का झांसा देकर युवती ने की युवक से सवा दो लाख रुपये की ठगी

आपने कई ऐसे मामले देखें होंगे जहां शारीरिक संबंध के झांसे में आकर लड़के जाल में फंस जाते हैं और ठगी का शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला चंडीगढ़ में जहां एक युवती ने ऑनलाइन नौकरी तलाश कर रहे युवक से शारीरिक संबंध बनाने की बात कहीं और कई बार अकाउंट में पैसा डलवाए। ऐसा करते-करते युवती ने युवक से 2,13,575 रुपये ऐंठ लिए। इस मामले में अब साइबर सेल ने केस दर्ज कर लिया हैं और जांच की जा रही हैं। साइबर सेल को दी शिकायत में 31 वर्षीय युवक ने बताया कि वह सेक्टर-20 मे रहता है। जनवरी 2020 को वह सोशल साइट पर ऑनलाइन नौकरी तलाश रहा था।

इस दौरान वेबसाइट के जरिए उसका संपर्क एक युवती से हुआ। इसके बाद उसने युवती को अपना व्हाटसएप नंबर भेज दिया। चैटिंग के दौरान युवती ने कहा कि वह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहती है। जब युवक ने कमरे पर आने की बात कही तो वह तैयार हो गई। इसके बाद युवती ने उसे एक मेडिकल स्टोर का मोबाइल नंबर देकर कहा कि इस नंबर से संपर्क कर वह कुछ जरूरत का सामान खरीद ले। मेडिकल स्टोर के नंबर पर संपर्क कर उसने सामान का आर्डर दे दिया।

इसके बाद युवती ने उससे कहा कि वह उसके घर नहीं आ सकती। उसने सेक्टर-17 स्थित एक होटल में बुकिंग करवा ली है। इसके बाद मेडिकल स्टोर को दोबारा फोन कर उसने होटल का पता लिखवाया। थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति का फोन आया और उसने कहा कि वह सेक्टर-17 स्थित एक होटल से बोल रहा है और उसके नाम से पार्सल आया है। उसे मीटिंग और सिक्योरिटी फीस जमा करनी होगी। युवक ने फीस जमा करने से इंकार कर युवती से संपर्क किया। इस पर युवती ने कहा कि अगर वह रुपये नहीं जमा कराएगा तो होटल में नहीं आएगी। इसके बाद शिकायतकर्ता ने इसरैल नामक शख्स के बैंक खाते में 30,425 रुपये ऑनलाइन जमा करवा दिए। अगले दिन युवती का फिर फोन आया और उसने कहा कि मेडिकल स्टोर से खरीदा हुआ सामान एक दिन पुराना हो गया है। दोबारा उसी मेडिकल स्टोर से सामान खरीदकर एक बार फिर ऑनलाइन पैसा चुकता किया और होटल वाले ने एक दिन की बुकिंग की बात कहकर दोबारा फिर उतनी रकम जमा करवा ली। यह सिलसिला कई दिनों तक चलता रहा। इस दौरान युवती के झांसे में आया युवक 2,13,575 लुटा चुका था।

इसके बाद युवती ने उससे कहा कि वह उसके घर नहीं आ सकती। उसने सेक्टर-17 स्थित एक होटल में बुकिंग करवा ली है। इसके बाद मेडिकल स्टोर को दोबारा फोन कर उसने होटल का पता लिखवाया। थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति का फोन आया और उसने कहा कि वह सेक्टर-17 स्थित एक होटल से बोल रहा है और उसके नाम से पार्सल आया है। उसे मीटिंग और सिक्योरिटी फीस जमा करनी होगी। युवक ने फीस जमा करने से इंकार कर युवती से संपर्क किया। इस पर युवती ने कहा कि अगर वह रुपये नहीं जमा कराएगा तो होटल में नहीं आएगी। इसके बाद शिकायतकर्ता ने इसरैल नामक शख्स के बैंक खाते में 30,425 रुपये ऑनलाइन जमा करवा दिए। अगले दिन युवती का फिर फोन आया और उसने कहा कि मेडिकल स्टोर से खरीदा हुआ सामान एक दिन पुराना हो गया है। दोबारा उसी मेडिकल स्टोर से सामान खरीदकर एक बार फिर ऑनलाइन पैसा चुकता किया और होटल वाले ने एक दिन की बुकिंग की बात कहकर दोबारा फिर उतनी रकम जमा करवा ली। यह सिलसिला कई दिनों तक चलता रहा। इस दौरान युवती के झांसे में आया युवक 2,13,575 लुटा चुका था।

ऐसे हुआ ठगी का खुलासा

युवक ने युवती से नहीं मिलने की वजह पूछी तो उसने 4 जुलाई को एक बीएमडब्ल्यू कार की दुर्घटना की फोटो भेजी। जब फोटो को इंटरनेट पर खोज की गई तो युवक सन्न रह गया। दरअसल, सड़क हादसे की फोटो हैदराबाद की थी। इसके बाद युवक को ठगी के बारे में पता चला तो मामले की शिकायत साइबर सेल पुलिस को दी। शिकायत के आधार पर साइबर सेल आरोपियों की तलाश में जुट गई है।