जोधपुर : नौकरी दिलाने के नाम पर दिया झांसा, युवक से की डेढ़ लाख की ठगी

बेरोजगारों को नौकरी की कितनी जरूरत होती हैं यह तो सभी जानते हैं। इसी बात का फायदा उठाते हुए कुछ लोग नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी को अंजाम देते हैं। इसका एक मामला सामने आया झंवर थानांतर्गत लोरड़ी देजगरा निवासी के साथ जहां एक व्यक्ति को उसके बेटे की बिजलीघर में नौकरी दिलाने का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपए की ठगी की। थानाधिकारी परमेश्वरी ने बताया कि लोरड़ी देजगरा निवासी राकेश चौधरी पुत्र श्यामलाल जाट की ओर से रिपोर्ट दी गई। जिसमें बताया कि उसके पिता जोधपुर-जयपुर रूट पर चलने वाली प्राइवेट बस के चालक हैं। उनके साथ बस में खारी खुर्द निवासी राजूराम नैण पुत्र पन्नालाल जाट भी जोधपुर आया-जाया करता था और इसी बहाने उसने परिवादी के पिता से मित्रता कर ली।

इसके बाद राजू नैण ने श्यामलाल को बताया कि वह खुद बिजलीघर (डिस्कॉम) में नौकरी करता है और विभाग में उसकी कई बड़े अफसरों से भी सीधा संपर्क है। उनसे राकेश को नौकरी पर लगाना हो, तो कुछ पैसे लगेंगे। उसकी बातों पर विश्वास करके श्यामलाल ने राजू के बताए खाते में एक लाख 10 हजार रुपए जमा करवा दिए। इसके बाद उसने 40 हजार रुपए और मांगे, तो परिवादी के पिता ने वो राशि भी उसके खाते में जमा करवा दी। गत सितंबर में ये राशि जमा कराने के बाद श्यामलाल व राकेश ने कई बार राजू से नौकरी लगवाने और ऐसा नहीं होने पर रुपए वापस लौटने को कहा, लेकिन वह आनाकानी करने लगा। कई महीने इंतजार के बाद भी न तो नौकरी मिली और न ही रुपए ही वापस मिले, तो पीड़ित ने झंवर थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया।