जोधपुर : नौकरी दिलाने के नाम पर हुई 22 लाख रुपयों की ठगी, फेसबुक पर देखा था विज्ञापन

फेसबुक पर एफसीआई में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया हैं जिसमें शहर के चार युवकों से बदमाशों ने 22 लाख रूपए हडपे हैं। युवकों ने 2019 अगस्त में फेसबुक आईडी पर डील जॉब पर एक विज्ञापन देखा था। इसके झांसे में युवक आ गए और फरवरी 2020 तक रकम देते रहे। कोरोना संक्रमण के बाद 17 फरवरी 2020 के बाद उक्त बदमाशों से इनका संपर्क बंद सा हो गया। अब फिर से कांटेक्ट का प्रयास किया गया तो कईयों का फोन तक स्विच ऑफ आ रहा है। बदमाशों ने युवकों को झांसे में लेकर कोटा, जयपुर और दिल्ली तक बुलाया। अब वे नदारद हो गए है।

सूरसागर थाने के सब इंस्पेक्टर नरेश ने बताया कि माता का कुंड चांदपोल निवासी तरुण शर्मा पुत्र नंदकिशोर की तरफ से दी गई रिपोर्ट में बताया कि उसने इस पर उसने संपर्क साधा। तब सामने वाले शख्स ने खुद को सन्नी सिंह बताया और एफसीआई में अच्छी जान पहचान के साथ नौकरी लगाने की बात कही। इस झांसे में तरुण शर्मा ने अपने कुछ परिचित युवकों या दोस्तों को भी साथ लिया। जिनमें मनीष शर्मा, भरत एवं सौरभ बताए गए है। इन लोगों का सन्नी सिंह से बराबर संपर्क चलता रहा।

एक दिन उन्हें मिलने के लिए जयपुर बुलाया गया। तब सन्नी सिंह के साथ अविनाश एवं सुधीर सिंह नाम के शख्स भी शामिल हो गए। तीनों बदमाशों ने उक्त चारों को अलग अलग मदों के नाम पर रुपए ऐंठने शुरू कर दिए। ये लोग कई बार उनके संपर्क में रहे। रुपए के नाम पर तरुण शर्मा, मनीष शर्मा, सौरभ एवं भरत से कुल मिलाकर 22 लाख के आसपास रकम ले ली। अंतिम बार इन लोगों ने 17 फरवरी 2020 को संपर्क हो पाया। रुपए कभी ऑनलाइन भेजे तो कभी पेटीएम अन्य मदों के जरिए दिए गए।