हरियाणा : तीन युवकों से सेना में भर्ती करवाने के नाम पर हुई 21 लाख की ठगी, दिया फर्जी ज्वाइनिंग लेटर

हरियाणा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन युवकों से 21 लाख की ठगी की गई। बाढड़ा थाना प्रभारी वीर सिंह ने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में बड़राई निवासी उमेश ने बताया कि कादमा निवासी दिनेश ने उससे, उसके साले चिड़िया निवासी रविंद्र और दोस्त ढाणी भालोठिया निवासी मुनेश से संपर्क किया था। उसने उन्हें बताया कि वह आर्मी ऑर्डिनेंस फैक्टरी मुरादनगर में भर्ती है और वहां उसकी काफी जान-पहचान है। वह यहां युवाओं को भर्ती भी करवा सकता है।

उमेश ने बताया कि प्रति युवा सात लाख रुपये में बात तय हुई। छह अक्तूबर 2020 को दिनेश उनके घर दस्तावेज और रुपये लेने आया। वहां उमेश ने अपने साले रविंद्र और दोस्त मुनेश को भी बुला लिया। मुनेश के साथ उसका बड़ा भाई दिनेश भी वहां आ गया। वहां मौजिज ग्रामीणों की मौजूदगी में उमेश, रविंद्र और मुनेश ने कादमा निवासी दिनेश को तीन-तीन लाख और तीनों युवाओं के दस्तावेज दे दिए। शिकायतकर्ता पक्ष का कहना है कि आरोपी ने दो बार में उनसे ये रुपये लिए और उन्हें फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी थमाए।

उस दौरान दिनेश ने कहा कि एक युवा को भर्ती करवाने के सात लाख रुपये लगेंगे और ज्वाइनिंग लेटर देने पर बाकी चार-चार लाख रुपये वो ले जाएगा। इसके बाद दिनेश का उनके पास फोन आया और बाकी रुपयों का इंतजाम करने की बात कही। उमेश ने बताया कि दिनेश 23 नवंबर 2020 को उनके घर रुपये लेने और ज्वाइनिंग लेटर देने आया। इसके चलते उसने अपने साले रविंद्र और दोस्त मुनेश को भी बड़राई स्थित अपने घर बुला लिया। वहां आकर दिनेश उन्हें ज्वाइनिंग लेटर दे गया और 12 लाख रुपये कैश ले गया।