सीकर : फिर सामने आया नौकरी के नाम पर जालसाजी का मामला, हुई ढाई लाख रुपए की ठगी

लोग ठगी के लिए कई पैतरे आजमाते हैं जिसमें से एक हैं नौकरी के नाम पर पैसा ऐंठना। इसी मामले में दादिया थाना क्षेत्र के कूदन निवासी सुनील कुमार जाट ने मनीष शर्मा कालवाड़ रोड झोटवाड़ा जयपुर के खिलाफ मामला दर्ज कराया हैं कि रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ढाई लाख रुपए की ठगी की गई। सुनील के काफी बार मांगने के बाद मनीष ने उसे बंद खाते का गलत चेक दे दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित सुनील ने थाने में रिपोर्ट दी है कि 2018 में उसकी जान पहचान मनीष से हो गई थी। उस समय मनीष वी। लाइव इंडिया कंपनी में अधिकारी था तथा जयपुर में उसने ऑफिस बना रखा था। मनीष का कूदन भी आना-जाना था। उसने सुनील को अपने जाल में फंसा लिया। मनीष ने सुनील से रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर ढाई लाख रुपए ले लिए। 11 महीने तक उसे न तो नौकरी दिलाई और न ही रुपए वापस लौटाए।