हरिद्वार : हरकी पैड़ी पर बर्थडे केक काटना पड़ा भारी, हुड़दंग मचाते चार युवकों समेत पांच गिरफ्तार

उत्तराखंड के हरिद्वार में हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर हैरान करने वाला मामला देखने को मिला जहां बर्थडे केक काटकर बर्थडे पार्टी में हुड़दंग मचाया जा रहा था जिसके लिए पुलिस ने हुड़दंग मचाते चार युवकों समेत पांच को गिरफ्तार किया हैं। वहीं, 17 लोगों के खिलाफ गंगा घाटों पर गंदगी फैलाने पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है। नगर कोतवाल के अनुसार जुलाई से अब तक हरकी पैड़ी क्षेत्र में गंगा घाटों पर हुड़दंग व गंदगी करने वाले कुल 338 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। नगर कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार धार्मिक स्थलों पर ऑपरेशन मर्यादा अभियान चलाया जा रहा है। गंगा घाटों पर हुड़दंग मचाने और गंदगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है।

शनिवार रात हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी ने हरियाणा के चार युवक और ज्वालापुर निवासी उनके एक दोस्त को हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड से गिरफ्तार किया है। हरियाणा के युवक ब्रह्मकुंड पर जन्मदिन का केक काटकर हुड़दंग मचा रहे हैं। चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी के मुताबिक पकड़े गए युवकों में कमल, संदीप, दीपक और रूप पांडे निवासी बल्लभगढ़ फरीदाबाद (हरियाणा) व विकास पांडे निवासी शास्त्री नगर थाना ज्वालापुर हैं। नगर कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 151 में चालान कर न्यायालय में पेश किया गया है।