महाराष्ट्र के मुंबई शहर के कुर्ला इलाके में सोमवार देर रात 4 मंजिला इमारत ढह गई। हादसे में एक की मौत हो गई है। इमारत के मलबे में अभी भी 20 से 25 लोगों के दबे होने की आशंका है। स्थानीय प्रशासन द्वारा लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। BMC के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक 8 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है, इनकी हालत स्थिर है। अभी भी बचाव कार्य जारी है। बीएमसी के बीती रात के आंकड़ों के मुताबिक हादसे में 7 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया था, जबकि 20 से 25 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। वहीं आज यानी कि मंगलवार सुबह तक 8 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। सोमवार की रात को महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि बीएमसी के दिये गए नोटिस के आधार पर इस तरह के मकान को तुरंत खाली करना चाहिए। जब भी बीएमसी नोटिस जारी करे। अपने आप बिल्डिंग खाली कर देनी चाहिए। अन्यथा इस तरह के हादसे होते रहेंगे, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक घटनास्थल पर 12 दमकल की गाड़ियां, दो रेस्क्यू वैन और 6 एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची। इसके अलावा 5 जेसीबी भी भेजी गई।
बता दें कि हाल ही में बांद्रा इलाके के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के पास दो मंजिला इमारत ढह गई थी। इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई थी। जबकि करीब 22 लोग घायल हो गए थे।