उत्तराखंड : वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने की तारीख गुजरने के बाद भी चार लाख लोगों ने नहीं लगवाया टीका

प्रदेश में कोरोना की स्थिति नियंत्रित दिखाई दे रही हैं। लेकिन कोरोना अभी तक पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि सभी लोगों द्वारा एहतियात बरतने के साथ ही वैक्सीन की दोनों डोज ली जाए। लेकिन देखा जा रहा हैं कि तारीख गुजरने के बाद भी चार लाख लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई हैं। बीते आठ महीनों में अब तक 28 प्रतिशत को दूसरी डोज लग पाई है। जबकि दोनों डोज लगवाने वालों में संक्रमण दर काफी कम है। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह मर्तोलिया ने बताया कि केरल समेत अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। जहां पर यह देखा गया कि वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वालों के लिए संक्रमण घातक नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की है जिन लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है। वे दूसरी डोज अवश्य लगाएं। जिससे संक्रमण से सुरक्षा कवच मिल सके।

प्रदेश में 18 से अधिक आयु वर्ग में 77.29 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जानी है। इसमें पांच सितंबर तक 67.50 लाख को पहली और 21.61 लाख को वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है। केंद्र सरकार ने कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए 84 दिन और कोवॉक्सिन लगवाने के लिए 28 दिन का समय तय किया है। प्रदेश में वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके लगभग चार लाख लोगों ने तारीख आने के बाद भी दूसरी डोज नहीं लगवाई है। जबकि प्रदेश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। सभी जिलों के पास 12.37 लाख टीकों का स्टॉक उपलब्ध है। जिसमें 1.22 लाख कोवाक्सिन और 11.15 लाख कोविशील्ड वैक्सीन शामिल हैं।