पंजाब : तेज रफ्तार बनी जान की दुश्मन, पति-पत्नी समेत चार की मौत

गुरुवार सुबह पंजाब में मुक्तसर के बठिंडा रोड पर गांव भलाईआना में एक भीषण हादसा देखने को मिला जिसमें तेज रफ्तार जान की दुश्मन बनी हैं। यहां एक कार अनियंत्रित होकर ट्रांसफार्मर से जा टकराई जिसमें चार लोगों की जान चली गई। हादसा इतना भयावह था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार की छत को काटकर शवों व जख्मी राजिंदर को बाहर निकाला जा सका। डीएसपी गिद्दड़बाहा नरिंदर सिंह ने बताया कि शवों को सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं घायल राजिंदर सिंह गिद्दड़बाहा के अस्पताल में दाखिल है।

जानकारी के अनुसार संगरूर के गांव भामावादी निवासी सतनाम सिंह पुत्र हरमंदर सिंह अपने परिवार के साथ कार से मुक्तसर किसी की दवा लेने आ रहे थे। कार में सतनाम के अलावा उसकी पत्नी रानी कौर, बहन रघुबीर कौर पत्नी गुरदीप सिंह वासी अतरसिंह वाला (बरनाला) और भांजा सुखजोत उर्फ बंटी (12) बैठे थे। सतनाम की बुआ का बेटा राजिंदर सिंह वासी भैणी महराज गाड़ी चला रहा था।

सुबह साढ़े आठ बजे गांव भलाईआणा में जब कार अनाज मंडी के पास पहुंची तो सामने अचानक मोड़ पर रफ्तार तेज होने के चलते गाड़ी मुड़ नहीं पाई और सीधे ही पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भयावह थी कि गाड़ी एक तरफ से पूरी तरह डैमेज हो गई। इस हादसे में सतनाम की पत्नी रानी, बहन रघुबीर कौर व भांजे सुखजोत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि मृतक सतनाम की बुआ का बेटा राजिंदर जख्मी हो गया।