सीकर : बदमाशों ने पति-पत्नी को धक्का मारकर छिनी बाइक, वापस लेने के लिए दे गए मोबाइल नंबर

राजस्थान के सीकर में बाइक चोरी का मामला सामने आया हैं जिसमें पति-पत्नी को धक्का मारकर बदमाश बाइक छीनकर ले गए और वापस लेने के लिए मोबाइल नंबर दे गए। इसकी रिपाेर्ट पीड़ित परिवार ने छह दिन बाद रानाेली थाने में दर्ज कराई है। रानाेली थानाधिकारी घासीराम ने बताया कि पलसाना निवासी नाथू देवी ने मुकदमा दर्ज कराया है। उसका कहना है कि 14 अक्टूबर काे वह अपने पति के साथ ईंट-भट्टे पर काम कर बाइक पर घर लाैट रही थी।

इस दाैरान दाे बाइक पर चार बदमाश आए। उन्हाेंने अपनी बाइक उनकी बाइक के आगे लगाकर रुकवा लिया और उसे तथा उसके पति काे धक्का मारकर सड़क पर गिरा दिया। इसके बाद चाराें उसके पति की बाइक काे लेकर भाग गए। जाते समय कह गए कि उसकी बाइक किशाेर चाैधरी से ले लेना और एक माेबाइल नंबर भी देकर गए।

इस नंबर पर बात की ताे उसने बाइक हिम्मत चाैधरी से लेने की बात कही। हिम्मत काे फाेन किया ताे उसने बाइक निशांत सिंह सरदार जाे कि जयपुर का रहने वाला है, उससे लेने को कहा। निशांत काे फाेन किया ताे बाइक देने से मना कर दिया।